देहरादून: फरार बिल्डर शाश्वत गर्ग व पत्नी की तलाश तेज, करोड़ों के घोटाले में SIT का शिकंजा

देहरादून में करोड़ों की धोखाधड़ी कर फरार हुए बिल्डर शाश्वत गर्ग व उसकी पत्नी की तलाश तेज, पुलिस गैर जमानती वारंट की तैयारी में है।

Sun, 07 Dec 2025 00:54:07 - By : SUNAINA TIWARI

देहरादून : मसूरी रोड स्थित आरकेडिया हिलाक्स सोसाइटी में फ्लैट निर्माण के नाम पर निवेशकों और बैंकों के करोड़ों रुपये हड़पकर फरार हुए बिल्डर शाश्वत गर्ग और उसकी पत्नी की तलाश तेज हो गई है। पुलिस लगातार उनके ठिकानों पर दबिश दे रही है, लेकिन दोनों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कोर्ट में गैर जमानती वारंट जारी करने के लिए आवेदन भेज दिया है और वारंट मिलते ही दोनों को भगोड़ा घोषित कर इनाम घोषित करने की तैयारी है।

गढ़वाल परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक राजीव स्वरूप द्वारा गठित विशेष जांच दल की जांच में कई महत्वपूर्ण तथ्य सामने आए हैं। टीम को जानकारी मिली है कि शाश्वत गर्ग के विदेशों में संपर्क हैं और उसने कई बार विदेश में स्थित खातों में रकम भेजी है। एसआइटी अब बिल्डर के सभी आर्थिक लेनदेन से संबंधित डाटा जुटा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह किन लोगों से संपर्क में था और किनके माध्यम से रकम का लेनदेन करता रहा। जांच टीम इस बात का भी पता लगा रही है कि उसने किस किस व्यक्ति से धन अपने खातों में मंगाया और इन लेनदेन का उद्देश्य क्या था।

एसआइटी शाश्वत गर्ग और उसके परिवार द्वारा अर्जित संपत्तियों की भी गहन जांच में जुटी है। देहरादून में रहते हुए उसने किन परियोजनाओं में निवेश किया और गाजियाबाद में उसकी कितनी संपत्ति है, इसका विस्तृत ब्यौरा तैयार किया जा रहा है। जांच पूरी होने के बाद उसकी संपत्तियों को सील करने की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी। अधिकारियों के अनुसार शाश्वत गर्ग और उसकी पत्नी के पासपोर्ट पहले ही निरस्त किए जा चुके हैं और उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी है। जांच में यह भी संकेत मिले हैं कि दोनों नेपाल भाग चुके हैं, जिसके आधार पर एसआइटी जल्द नेपाल भेजने के लिए एक विशेष टीम तैयार कर सकती है।

इस मामले में निवेशकों के अलावा बिल्डर के निजी कर्मचारियों ने भी उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। गोल्डन एरा इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत सागर राज, विनीत तोमर, आर्यन थापा और अफजल खान ने राजपुर थाने में तहरीर देकर बताया कि शाश्वत गर्ग ने न केवल निवेशकों का पैसा हड़पा बल्कि उनके वेतन और अन्य भुगतान भी रोक लिए। आरोप है कि वह करीब 17 लाख रुपये का बकाया लेकर उन्हें बिना भुगतान किए फरार हो गया।

देहरादून पुलिस का कहना है कि जांच तेजी से आगे बढ़ रही है और जल्द ही आरोपित दंपति को कानून के दायरे में लाया जाएगा। करोड़ों रुपये की इस धोखाधड़ी ने निवेशकों को आर्थिक संकट में डाल दिया है और शहर में रियल एस्टेट से जुड़े मामलों की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

जापान में 7.2 तीव्रता का भूकंप, उत्तरी तट पर सुनामी अलर्ट जारी, लोगों में दहशत

वाराणसी: समाजसेवी अम्बरीष सिंह भोला ने अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी के खिलाफ दर्ज कराई FIR

वाराणसी: मंदिरों में उगाही पर पुलिस का सख्त एक्शन, दो दिन में 43 दलाल गिरफ्तार

वाराणसी: कफ सिरप तस्करी का बड़ा नेटवर्क बेनकाब, 7 करोड़ के रैकेट में 2 गिरफ्तार

काशी तमिल संगमम् के चौथे समूह ने किया काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन, भव्य स्वागत