Wed, 31 Dec 2025 12:10:06 - By : Palak Yadav
लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मंगलवार को घने कोहरे ने हवाई परिचालन को गंभीर रूप से प्रभावित किया। सुबह से दृश्यता बेहद कम रहने के कारण दिल्ली से वाराणसी आने और वाराणसी से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस की चार उड़ानें निरस्त करनी पड़ीं। स्थिति यह रही कि दोपहर बारह बजकर तीस मिनट तक कोई भी विमान रनवे पर लैंड नहीं कर सका। यात्रियों को लंबे समय तक टर्मिनल में इंतजार करना पड़ा और उड़ानों की अनिश्चितता के कारण असुविधा बढ़ती गई।
दोपहर में मौसम में थोड़ी राहत मिलने पर सबसे पहले हैदराबाद से वाराणसी आने वाला इंडिगो का विमान 6 ई 307 निर्धारित समय से करीब एक घंटे की देरी से दोपहर बारह बजकर तीस मिनट पर सुरक्षित लैंड हुआ। इसके बाद कोलकाता से आने वाला इंडिगो का विमान लगभग डेढ़ घंटे की देरी से दोपहर एक बजे उतरा। इन लैंडिंग के बाद एयरपोर्ट पर धीरे धीरे परिचालन सामान्य होने लगा और अन्य विमान भी क्रमशः लैंड और टेक आफ करने लगे। हालांकि सुबह के समय निरस्त हुई उड़ानों के कारण कई यात्रियों की यात्रा योजनाएं प्रभावित रहीं।
सुबह दिल्ली से आने वाली एयर इंडिया की उड़ान ए आई 2495 और 2496 तथा एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान आई एक्स 1223 और 1224 को दृश्यता कम होने के कारण पूरी तरह निरस्त कर दिया गया। इसी बीच मंगलवार रात चेन्नई से वाराणसी आने वाले इंडिगो के विमान 6 ई 401 को भी लैंडिंग की अनुमति नहीं मिल सकी। यह विमान शाम छह बजे चेन्नई से उड़ान भरकर रात आठ बजे के करीब वाराणसी के हवाई क्षेत्र में पहुंचा था। एटीसी से संपर्क करने पर रनवे पर दृश्यता अपर्याप्त होने के कारण लैंडिंग की अनुमति नहीं दी गई।
मौसम के सुधरने की प्रतीक्षा में विमान गाजीपुर और चंदौली के बीच करीब आधे घंटे तक चक्कर लगाता रहा। बाद में मौसम में सुधार न होने और ईंधन की स्थिति को देखते हुए विमान को लखनऊ डायवर्ट करना पड़ा। विमान के लखनऊ चले जाने के कारण चेन्नई जाने वाली वापसी उड़ान भी निरस्त कर दी गई। इस उड़ान से यात्रा करने वाले 218 यात्री टर्मिनल भवन में लंबे समय तक विमान का इंतजार करते रहे लेकिन अंत में उन्हें उड़ान निरस्त होने की सूचना दी गई। इससे यात्रियों में नाराजगी देखी गई और कुछ समय के लिए हंगामे की स्थिति बनी। एयरलाइंस अधिकारियों ने यात्रियों को समझा बुझाकर शांत कराया और उन्हें शहर के विभिन्न होटलों में ठहराने की व्यवस्था की। वहीं चेन्नई से आने वाले यात्रियों के परिजन भी एयरपोर्ट परिसर में घंटों इंतजार करते रहे जिससे उनकी परेशानी बढ़ गई।
इसी दिन शारजाह से वाराणसी आ रहे विमान आई एक्स 183 में एक यात्री की तबीयत अचानक बिगड़ गई। बलिया निवासी गिरजा शंकर उम्र पैंसठ वर्ष उड़ान के दौरान अचेत हो गए। इसकी जानकारी मिलते ही विमान के क्रू ने पायलट को सूचित किया। उस समय विमान वाराणसी हवाई क्षेत्र में ही था। पायलट ने तुरंत एटीसी से संपर्क कर मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी। सूचना मिलते ही एयरपोर्ट स्थित एम आई रूम के चिकित्सक डा सुजीत सिंह एंबुलेंस के साथ एप्रन पर पहुंचे। बीमार यात्री को प्राथमिक उपचार दिया गया और इसके बाद एंबुलेंस से अर्दली बाजार स्थित इंफिनिटी केयर हास्पिटल भेजा गया जहां उन्हें आईसीयू में भर्ती कर उपचार शुरू किया गया।
बीमार यात्री की बेटी और दामाद वाराणसी के रामनगर क्षेत्र में रहते हैं। सूचना मिलते ही वे सीधे अस्पताल पहुंचे। डा सुजीत सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आशंका है कि यात्री को रक्तचाप बढ़ने के कारण ब्रेन स्ट्रोक हुआ हो सकता है। फिलहाल उनकी स्थिति पर डॉक्टरों की टीम नजर बनाए हुए है। इस पूरे घटनाक्रम के बीच घने कोहरे के कारण दिन भर एयरपोर्ट पर सतर्कता और अस्थिरता का माहौल बना रहा और यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।