Tue, 16 Dec 2025 21:56:21 - By : SUNAINA TIWARI
आगरा : दिल्ली हाईवे पर मंगलवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी और उनकी बाइक को करीब दो किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गई। इस पूरी घटना के दौरान सड़क पर चिंगारियां निकलती रहीं और राहगीरों में दहशत फैल गई। गनीमत रही कि बाइक सवार युवक टक्कर के बाद उछलकर सड़क पर गिर गए, जिससे उनकी जान बच गई, लेकिन चालक की लापरवाही ने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
घटना मंगलवार शाम करीब चार बजे की बताई जा रही है। रुनकता निवासी भूपेन्द्र सिंह अपने साथी जितेन्द्र के साथ स्पलेंडर बाइक से आगरा से रुनकता की ओर जा रहे थे। भूपेन्द्र के अनुसार, हीरालाल की प्याऊ अंडरपास के पास आगे चल रही स्कॉर्पियो ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इससे बाइक असंतुलित होकर स्कॉर्पियो से टकरा गई। टक्कर के बाद दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और उनकी बाइक स्कॉर्पियो में फंस गई।
इसके बाद स्कॉर्पियो चालक ने वाहन रोकने के बजाय गति और बढ़ा दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक स्कॉर्पियो के नीचे फंसी हुई थी और चालक उसे घसीटता हुआ लगभग दो किलोमीटर दूर रुनकता अंडरपास तक ले गया। रास्ते में बाइक के घिसटने से चिंगारियां निकलती रहीं, जिसे देखकर आसपास चल रहे लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। अंडरपास के नीचे पहुंचकर चालक ने किसी तरह बाइक को निकाला और मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलने पर रुनकता पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक स्कॉर्पियो और बाइक दोनों गायब हो चुके थे। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि स्कॉर्पियो चालक तेज रफ्तार में भाग गया और कुछ देर बाद एक अन्य युवक बाइक को अपनी बताकर वहां से ले गया। इस बीच बाइक सवार युवक भी अपनी बाइक की तलाश में आसपास भटकते रहे।
करीब आधे घंटे बाद भूपेन्द्र और जितेन्द्र रुनकता अंडरपास के नीचे पहुंचे, जहां लोगों ने उन्हें बताया कि बाइक को कोई व्यक्ति अपनी बताते हुए ले गया है। इसके बाद पीड़ित युवकों ने रुनकता चौकी पर पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और बाइक की तलाश के साथ साथ घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही वाहन चालक और बाइक ले जाने वाले व्यक्ति की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने एक बार फिर हाईवे पर तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग के खतरे को उजागर कर दिया है।