Thu, 16 Oct 2025 11:44:24 - By : Shriti Chatterjee
वाराणसी: आईआईटी बीएचयू का 14वां दीक्षांत समारोह बृहस्पतिवार की सुबह बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में आयोजित किया गया। समारोह की शुरुआत दीक्षांत मंडल के सदस्यों के दर्शक दीर्घा में प्रवेश से हुई, जिसे वैदिक मंत्रों के साथ सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया। मंच पर सभी अतिथि उपस्थित थे, जिनमें विशेष अतिथि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के अध्यक्ष डॉ. वी. नारायणन और संस्थान के निदेशक प्रो. अमित पात्रा शामिल थे।
समारोह में उत्कृष्ट छात्राओं और छात्रों को उनके अकादमिक प्रदर्शन और विशिष्ट योगदान के अनुसार पुरस्कृत किया गया। केमिकल इंजीनियरिंग की टॉपर अनन्या सिंह को प्रेसिडेंट गोल्ड सहित कुल 14 मेडल और 17 प्राइज प्रदान किए गए। उन्हें मंच पर एनी बेसेंट प्राइज के साथ भगवत गीता की प्रति भी भेंट की गई। उनके गोल्ड मेडल की गिनती प्रस्तुतकर्ताओं द्वारा लगभग दो मिनट तक की गई, और इस दौरान स्वतंत्रता भवन में उपस्थित लोग उत्साह से झूम उठे।
इस समारोह में कुल 62 टेक्नोक्रेट्स को 123 मेडल प्रदान किए गए, जिनमें 21 छात्राएं शामिल थीं। मेटलर्जी ब्रांच के छात्र साहिल छाबड़ा को तीन गोल्ड मेडल और यूपी के पूर्व मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी के पिता के नाम पर आदित्य अवस्थी इंडोमेंट अवार्ड के तहत एक लाख रुपये प्रदान किए गए। इसके अलावा, तीन आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों—कंबम हरीदेव, शशांक गौड़ और पीयूष रंजन—को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गई।
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ब्रांच में टॉप करने वाली और सामाजिक कार्यों में सक्रिय आकृति वर्मा को दो गोल्ड मेडल प्रदान किए गए। समारोह में कुल 1995 छात्रों को डिग्रियां वितरित की गईं, जिनमें बीटेक के 1090, आईडीडी के 363, एमटेक/एमफार्म के 282, पीएचडी के 196, एमएससी के 48 और बी.आर्क के 16 छात्र शामिल थे।
कई छात्रों ने एक से अधिक मेडल और पुरस्कार अपने नाम किए। केमिकल इंजीनियरिंग की अनन्या सिंह ने 14 मेडल, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के सिद्धार्थ वर्साय ने 5, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के नागेंद्र द्वारकानाथ और कपिल सोनी ने 4-4, मेटलर्जिकल के साहिल छाबड़ा ने 3, माइनिंग इंजीनियरिंग के साहिल शर्मा ने 3, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के मेहूल साहू ने 3, इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री की मुस्कान रावत ने 2, सिरेमिक के अभियान कुमार ने 2, माइनिंग इंजीनियरिंग के अदिचेरला प्रवीन ने 2, एमफॉर्म की दर्शिता जैन ने 2, और सिविल इंजीनियरिंग के सार्थक आनंद और नंदिनी भीमसरिया ने 2-2 मेडल हासिल किए।
समारोह ने न केवल छात्राओं और छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को मान्यता दी, बल्कि IIT BHU की शिक्षा और शोध में निरंतर प्रगति और उपलब्धियों को भी प्रदर्शित किया।