जौनपुर: प्रेम विवाह के विवाद में बेटे ने माता-पिता की हत्या की, शव के टुकड़े नदी में फेंके

जौनपुर में प्रेम विवाह से नाराज इंजीनियर बेटे ने माता-पिता की हत्या कर शव के छह टुकड़े किए और उन्हें गोमती नदी में फेंका।

Thu, 18 Dec 2025 13:53:04 - By : Savan kumar

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से सामने आया यह मामला रिश्तों को झकझोर देने वाला है जहां एक इंजीनियर बेटे ने अपने ही माता पिता की निर्मम हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार आरोपी ने पहले माता पिता के सिर पर लोहे के खलबट्टे से वार किया और फिर इलेक्ट्रिक आरी से दोनों शवों को काटकर छह टुकड़ों में विभाजित कर दिया। इसके बाद अवशेषों को प्लास्टिक की बोरियों में भरकर कार से गोमती नदी के किनारे पहुंचा और एक एक कर सभी बोरियां नदी में फेंक दीं। यह वारदात आठ दिसंबर की रात को जफराबाद क्षेत्र के अहमदपुर गांव में हुई जबकि आरोपी को पंद्रह दिसंबर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अब भी गोताखोरों की मदद से नदी में शवों की तलाश कर रही है और अब तक केवल पिता के शरीर का आधा हिस्सा बरामद किया जा सका है।

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी अम्बेश कुमार बीटेक पास है और कोलकाता की एक निजी कंपनी में क्वालिटी इंजीनियर के पद पर कार्यरत था। उसने करीब छह वर्ष पहले पश्चिम बंगाल की एक मुस्लिम युवती से प्रेम विवाह किया था जिससे उसके माता पिता खुश नहीं थे। इसी बात को लेकर घर में लंबे समय से विवाद चल रहा था। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसके माता पिता शादी तुड़वाना चाहते थे और दूसरी शादी के लिए दबाव बना रहे थे। इस दौरान गुजारा भत्ता और आर्थिक जिम्मेदारियों को लेकर भी विवाद बढ़ गया। आठ दिसंबर की रात इसी बात पर कहासुनी हुई जो बाद में हिंसक झगड़े में बदल गई और उसने गुस्से में आकर मां और पिता की हत्या कर दी।

मृतक श्याम बहादुर रेलवे में लोको पायलट के पद से सेवानिवृत्त हुए थे और हाल ही में पत्नी बबीता के साथ गांव में रह रहे थे। उनकी तीन बेटियां और एक बेटा अम्बेश कुमार है। हत्या के बाद आरोपी ने परिजनों और रिश्तेदारों को यह कहकर गुमराह किया कि माता पिता कहीं चले गए हैं। उसने खुद भी खोजबीन का नाटक किया और फिर कुछ दिनों बाद मोबाइल बंद कर गायब हो गया। जब बड़ी बहन ने माता पिता और भाई के लापता होने की सूचना थाने में दी तो पुलिस सक्रिय हुई। तीन टीमों का गठन कर तलाश शुरू की गई और पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

पुलिस के अनुसार आरोपी ने शवों को ठिकाने लगाने के बाद घर और कार की सफाई भी की ताकि कोई सुराग न मिले। उसने स्वीकार किया कि एक कटा हुआ अंग घर में छूट गया था जिसे बाद में दूसरी नदी में फेंक दिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को घर ले जाकर घटना का सीन रिक्रिएट कराया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मामला पारिवारिक विवाद से उपजा अत्यंत गंभीर अपराध है और इसमें हर पहलू की गहन जांच की जा रही है। अब भी गोमती नदी में तलाशी अभियान जारी है ताकि शेष अवशेष बरामद किए जा सकें और साक्ष्यों को मजबूत किया जा सके।

लुधियाना : विदेशी महिला को गोली मारी, दोस्त ने राइड पर न जाने पर किया हमला

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नीदरलैंड के विदेश मंत्री से की मुलाकात, रक्षा सहयोग पर हुई चर्चा

दिल्ली में दिखेंगे ट्यूलिप के रंग, खास संदेशों संग सजेंगे सड़कें और पार्क

सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने पांच न्यायाधीशों को मुख्य न्यायाधीश पद पर पदोन्नत करने की सिफारिश भेजी

तवांग कांफ्रेंस पर चीन की आपत्तिजनक प्रतिक्रिया, तिब्बत-अरुणाचल पर असहजता दिखी