कानपुर: महिला स्टेनो ने कचहरी की छठवीं मंजिल से की आत्महत्या, परिवार ने पेशकार पर प्रताड़ना का लगाया आरोप

कानपुर में सिविल जज की कोर्ट में तैनात 25 वर्षीय महिला स्टेनो नेहा ने छत से कूदकर जान दे दी परिजनों ने पेशकार पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया।

Sun, 19 Oct 2025 12:04:12 - By : Shubheksha vatsh

कानपुर जिले में शनिवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई जहां सीनियर डिवीजन सिविल जज अमर प्रताप चौधरी की कोर्ट में तैनात 25 वर्षीय महिला स्टेनो नेहा ने अपनी जान दे दी। नेहा घाटमपुर की रहने वाली थीं और उन्हें पांच महीने पहले इस पद पर नियुक्त किया गया था।

घटना दोपहर करीब दो बजे हुई, जब नेहा लिफ्ट के माध्यम से छत पर पहुंचीं और फिर छठवीं मंजिल से नीचे कूद गईं। इस दौरान कोर्ट परिसर में अफरातफरी मच गई। तुरंत मौके पर कोर्ट की सुरक्षा टीम और कोतवाली पुलिस पहुंची। घायल नेहा को पहले उर्सला अस्पताल ले जाया गया, वहां से हैलट अस्पताल रेफर करने के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

एसीपी कोतवाली आकांक्षा पांडेय ने बताया कि नेहा कार्यालय में हमेशा गुमसुम रहती थीं और लंच के समय अकेले बालकनी में खड़ी रहना पसंद करती थीं। उनके परिजनों ने आरोप लगाया कि कोर्ट के पेशकार ने उन्हें बिना वजह डांटते और प्रताड़ित करते थे। परिवार के अनुसार इस मानसिक दबाव के कारण ही नेहा ने यह कदम उठाया।

पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर जगदीश प्रसाद पांडेय ने बताया कि नेहा बर्रा बाईपास के शनिदेव मंदिर के पास किराए पर रहती थीं। उनके पिता गोविंद प्रसाद फतेहपुर में कानूनगो हैं और भाई भानु प्रताप इटावा में सब इंस्पेक्टर हैं। पेशकार की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने उनके मोबाइल और कॉल डिटेल्स की जांच शुरू कर दी है। कार्यालय और घर की चाभी भी बरामद की गई हैं। पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल ने कहा कि जांच पूरी होने पर यदि किसी प्रकार की प्रताड़ना या दोष पाया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह घटना न्यायालयिक कर्मचारियों की मानसिक स्थिति और कार्यस्थल में उचित व्यवहार की आवश्यकता पर गंभीर सवाल उठाती है।

अयोध्या: दीपोत्सव 2025 में सरयू तट पर 26 लाख दीपों से जगमगाई रामनगरी, बना विश्व रिकॉर्ड

वाराणसी में वित्तीय ठगी गिरोह का भंडाफोड़, मुख्य सरगना गिरफ्तार बाकी सदस्यों की तलाश

वाराणसी का 5.48 करोड़ का स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशन 10 दिन में ही खराब, कूड़ा फिर से बिखरा

लखनऊ में दशहरा-धनतेरस पर ऑटोमोबाइल सेक्टर ने बनाए रिकॉर्ड, 538 करोड़ की बिक्री

लखनऊ में नशामुक्त मैराथन में दौड़े हजारों लोग, सांसद कौशल किशोर ने किया नेतृत्व