Thu, 04 Dec 2025 14:52:45 - By : Tanishka upadhyay
कानपुर के साढ़ थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां उमरी गांव में ट्यूबवेल पर चारपाई पर सो रहे एक किसान की आग से जलकर मौत हो गई। मृतक किसान की पहचान 55 वर्षीय रज्जन शर्मा के रूप में हुई है। ग्रामीणों के अनुसार रज्जन पिछले चार दिनों से पैरालाइसिस की समस्या से जूझ रहे थे। इसी वजह से उन्हें उठने बैठने और चलने में गंभीर परेशानी हो रही थी।
बुधवार देर रात रज्जन ट्यूबवेल पर चारपाई पर लेटे हुए थे। ठंड से बचाने के लिए साथ काम करने वाले किसानों ने पास में लकड़ी की आग जलाई थी। थोड़ी देर बाद सभी साथी अपने घर लौट गए और रज्जन वहां अकेले रह गए। रात में आग में से निकली चिंगारी से चारपाई ने आग पकड़ ली, लेकिन पैरालाइसिस के कारण रज्जन खुद को बचाने में असमर्थ रहे और कुछ ही समय में आग की लपटों में घिर गए।
रात करीब दो बजे के आसपास गांव के कुछ लोगों ने ट्यूबवेल की तरफ से धुआं उठता देखा। संदेह होने पर वे मौके पर पहुंचे, जहां चारपाई पूरी तरह जल चुकी थी और रज्जन का शरीर आग से बुरी तरह झुलस चुका था। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।
साढ़ थाना प्रभारी अवनीश कुमार ने बताया कि मौके पर पहुंचकर जांच की गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि आग गलती से लगी और किसी तरह की साजिश या बाहरी हस्तक्षेप के संकेत नहीं मिले हैं। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर दुख और शोक का माहौल है, क्योंकि रज्जन गांव के शांत स्वभाव के व्यक्ति माने जाते थे और अविवाहित थे।
यह हादसा ठंड के दिनों में अलाव जलाने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की ओर भी ध्यान खींचता है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि रज्जन की तबीयत ठीक होती तो शायद वे खुद को आग से बचा पाते।