Fri, 21 Nov 2025 11:51:22 - By : Garima Mishra
कानपुर के रतनलाल नगर इलाके में गुरुवार देर शाम एक दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। हाईस्कूल के छात्र सार्थक चौधरी की स्कूटी सड़क पर पड़ी इंटरनेट की टूटी केबल में उलझ गई, जिससे वह अनियंत्रित होकर दूर जा गिरा। स्कूटी के अचानक रुकने से वह लगभग दस फीट उछलकर सड़क पर जा गिरा और सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। घटना के वक्त उसने हेलमेट नहीं पहना था, जिससे चोट और ज्यादा गंभीर हो गई। हादसे के बाद उसके दोस्तों ने कोचिंग टीचर और परिवार को फोन कर तुरंत सूचना दी और उसे अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
सार्थक चौधरी गोविंद नगर इलेवन ब्लॉक का रहने वाला था। उसके पिता जतिन चौधरी दादा नगर में कचरी और चिप्स की फैक्ट्री चलाते हैं। परिवार में मां सोनम, छोटा भाई साकार और अन्य रिश्तेदार शामिल हैं। सार्थक द चिंटल्स स्कूल में हाईस्कूल का छात्र था और उसकी पढ़ाई व प्रतिभा के कारण परिवार को उससे काफी उम्मीदें थीं। वह रतनलाल नगर स्थित अमन इंद्रा क्लासेज में चार से छह बजे तक कोचिंग करता था। गुरुवार कोचिंग खत्म होने के बाद वह स्कूटी से वापस लौट रहा था और उसके पीछे उसके दोस्त भी अपनी बाइक और स्कूटी से चल रहे थे।
दोस्तों ने बताया कि जैना पैलेस के पीछे की सड़क पर एक पेड़ में टूटी हुई इंटरनेट केबल बंधी थी जिसकी लंबी लाइन सड़क तक फैली हुई थी। तेज रफ्तार में गुजरते समय सार्थक को इसका अंदाजा नहीं हुआ और स्कूटी के पहिये में केबल उलझते ही वाहन अनियंत्रित होकर गिर पड़ा। स्कूटी सड़क पर घिसट गई और सार्थक सिर के बल सड़क पर जा गिरा। चोट इतनी गहरी थी कि मौके पर मौजूद उसके दोस्तों के होश उड़ गए। वे रोते हुए राहगीरों से मदद मांगते रहे और तुरंत अपने कोचिंग शिक्षक अमन खट्टर को फोन कर सूचना दी।
टीचर मौके पर पहुंचे और परिवार को घटना की जानकारी दी। परिजन भागते हुए वहां पहुंचे और उसे पहले गोविंद नगर के एक निजी अस्पताल और फिर हैलट ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
स्थानीय लोगों ने सड़क पर लापरवाही से पड़ी इंटरनेट केबल के लिए जिम्मेदार कंपनी पर कार्रवाई की मांग उठाई है। उनका कहना है कि पहले भी कई बार टूटी केबलों की शिकायत की गई थी लेकिन कोई सुध नहीं ली गई। इस लापरवाही ने एक होनहार बच्चे की जान ले ली। परिवार अब गहरे सदमे में है और घर में मातम पसरा हुआ है।