Tue, 25 Nov 2025 16:41:58 - By : Shriti Chatterjee
कानपुर के हिलालपुर गांव में सोमवार देर शाम एक दुखद घटना हो गई जब गांव के 28 वर्षीय युवक कौशल की 70 फीट गहरे कुएं में गिरने से मौत हो गई. परिजनों ने इस घटना को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं और दोस्तों पर युवक को धक्का देने का संदेह जताया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार कौशल गांव में खेतीबाड़ी और मजदूरी करके परिवार का सहारा बने हुए थे. वह अविवाहित थे और अपने परिजनों के साथ रहते थे. परिवार के मुताबिक देर शाम गांव के ही अजय उर्फ अज्जू और मुनेश उन्हें घर से बुला कर साथ ले गए थे. तीनों गांव से लगभग एक किमी दूर बने ठेके पर शराब पीने पहुंचे और देर रात लौटते समय यह हादसा हुआ.
स्वजन ने बताया कि तीनों युवक नशे की हालत में गांव की ओर लौट रहे थे. रास्ते में बृजेश कटियार के खेत में बने गहरे कुएं के पास पहुंचने पर कौशल अचानक संतुलन खो बैठा और सीधे कुएं में गिर गया. कुएं की गहराई लगभग 70 फीट थी. घटना के बाद साथ मौजूद दोनों दोस्तों ने उसे बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन अंधेरा और गहराई के कारण वे सफल नहीं हो सके. कुछ देर की मशक्कत के बाद उन्होंने घर पर सूचना दी. हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग और गांव के कुछ अन्य लोग मौके पर पहुंचे. रस्सी की मदद से कौशल को कुएं से बाहर निकाला गया और उपचार के लिए तुरंत अस्पताल की ओर ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी स्थिति बिगड़ गई. सीएचसी पहुंचने पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.
कौशल के भाई निर्मित ने बताया कि परिवार को दोस्तों पर शक है कि उन्होंने ही कौशल को कुएं में धक्का दिया होगा. परिजनों ने आरोप लगाया कि युवक का गिरना संयोग नहीं बल्कि किसी विवाद या बहस का परिणाम हो सकता है. परिवार ने पुलिस से मामले की पूरी जांच की मांग की है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के क्षेत्रों की छानबीन की. पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और परिजनों से बातचीत करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो पाएगी.
इंस्पेक्टर जनार्दन सिंह यादव ने बताया कि जांच के शुरुआती निष्कर्षों के अनुसार तीनों युवक नशे की हालत में थे और अंधेरा होने के कारण कौशल का पैर फिसलने से हादसा हुआ. उन्होंने कहा कि युवक ने गिरते ही दोस्तों से घर में न बताने की बात कही थी और उनसे ही बाहर निकालने का अनुरोध किया था. दोस्तों ने उसे निकालने की कोशिश की, पर जब सफलता नहीं मिली तो परिजनों को जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मामले की सभी परिस्थितियों की जांच जारी है और पुलिस दोस्त अजय और मुनेश से पूछताछ कर रही है ताकि घटना की सही वजह सामने आ सके.