वाराणसी: श्री काशी विश्वनाथ धाम में मां अन्नपूर्णा जयंती पर भक्तों ने की विशेष पूजा

वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ धाम में मां अन्नपूर्णा जयंती पर विशेष पूजा हुई, चोरी गई प्रतिमा की वापसी भी एक महत्वपूर्ण पहलू।

Thu, 04 Dec 2025 16:40:43 - By : Tanishka upadhyay

वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ धाम में मां अन्नपूर्णा की जयंती पर बुधवार को श्रद्धा और भक्ति से ओतप्रोत विशेष पूजा का आयोजन किया गया। धाम परिसर को फूलों और दीपों से सजाया गया था, जिससे पूरा वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा और दिव्यता से भर उठा। जयंती के अवसर पर प्राण प्रतिष्ठित श्री यंत्र की पूजा कुमकुम, हल्दी और वैदिक मंत्रों के साथ संपन्न की गई।

मंदिर के शास्त्रियों ने मंत्रोच्चार के बीच माता अन्नपूर्णा से समृद्धि, पोषण और जनकल्याण की कामना की। वैदिक विधि से किए गए दीप प्रज्वलन, पुष्पांजलि अर्पण और नैवेद्य से पूजा का स्वरूप और भी पवित्र हो उठा। बड़ी संख्या में आए श्रद्धालुओं ने मां अन्नपूर्णा के दिव्य स्वरूप का दर्शन किया और श्री यंत्र की पूजा में सहभागी बने।

पूजन समारोह के दौरान भक्तों ने धाम में शांति, सौभाग्य और सकारात्मकता का संचार होने की प्रार्थना की। मां अन्नपूर्णा को अन्न और पोषण की देवी माना जाता है और भक्तों का विश्वास है कि उनकी कृपा से जीवन में सुख और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होता है।

पूजा के अंत में प्रसाद वितरण किया गया, जिसने सामूहिकता और भाईचारे की भावना को मजबूत किया। मंदिर प्रबंधन की ओर से बताया गया कि मां अन्नपूर्णा की यह मूर्ति वही है जिसे वर्षों पहले तस्करों द्वारा काशी से ले जाया गया था और बाद में वापस प्राप्त कर बाबा धाम में पुनः स्थापित किया गया। इस ऐतिहासिक संदर्भ ने भी जयंती के आयोजन को और अहम बना दिया।

भक्तों के अनुसार, मां अन्नपूर्णा की जयंती पर आयोजित यह पूजा न केवल धार्मिक आस्था को मजबूत करती है, बल्कि समाज में सकारात्मकता, एकता और वात्सल्य का संदेश भी देती है।

जापान में 7.2 तीव्रता का भूकंप, उत्तरी तट पर सुनामी अलर्ट जारी, लोगों में दहशत

वाराणसी: समाजसेवी अम्बरीष सिंह भोला ने अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी के खिलाफ दर्ज कराई FIR

वाराणसी: मंदिरों में उगाही पर पुलिस का सख्त एक्शन, दो दिन में 43 दलाल गिरफ्तार

वाराणसी: कफ सिरप तस्करी का बड़ा नेटवर्क बेनकाब, 7 करोड़ के रैकेट में 2 गिरफ्तार

काशी तमिल संगमम् के चौथे समूह ने किया काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन, भव्य स्वागत