Tue, 21 Oct 2025 11:09:36 - By : Shubheksha vatsh
वाराणसी: भेलूपुर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर ब्रिज एंक्लेव कॉलोनी में सोमवार सुबह एक कबाड़ की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। यह दुकान प्रदीप कुमार पुत्र रामचंद्र की बताई जा रही है जो कई वर्षों से यहां कबाड़ का व्यवसाय कर रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग की लपटें तेजी से फैल गईं और कुछ ही मिनटों में दुकान में रखे सभी कबाड़ जलकर राख हो गए। आसपास के लोग अपनी-अपनी छतों से पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग को कॉल की गई। कुछ ही देर में दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर नियंत्रण पाया गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है लेकिन प्रारंभिक अनुमान है कि यह किसी पटाखे की चिंगारी पड़ने के कारण हो सकती है।
स्थानीय पार्षद मदनमोहन तिवारी ने बताया कि कॉलोनी में खाली एक प्लाट प्रदीप कुमार को कबाड़ व्यवसाय के लिए दिया गया था। उन्होंने कहा कि आग लगने से स्थिति भयावह हो गई थी और शुरू में ऐसा लगा कि आसपास के मकान भी जल सकते हैं। उन्होंने बताया कि आग को ठंडा करने में अभी कुछ समय लगेगा और कोई हताहत नहीं हुआ। आग पर काबू पाने के बाद प्रशासन ने चेतावनी दी है कि भविष्य में ऐसे व्यवसायों में अतिरिक्त सुरक्षा उपाय किए जाएं, खासकर त्योहारों के दौरान, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके।