मऊ में दर्दनाक सड़क हादसा, बारात से लौट रहे युवक की कार नाले में गिरी, मौत

मऊ के हलधरपुर में बारात से लौट रहे इक्कीस वर्षीय युवक की कार नाले में गिरी, दर्दनाक मौत से परिवार में छाया मातम।

Sat, 22 Nov 2025 16:18:45 - By : Tanishka upadhyay

मऊ जिले के हलधरपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में युवक की मौत हो गई। खोहिया नाला पुल के पास एक कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराई और सीधे नाले में जा गिरी। हादसे की जानकारी मिलते ही आस पास के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को कार से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी। इस घटना से नगंवा ग्राम पंचायत में मातम का माहौल है।

जानकारी के अनुसार नगंवा निवासी इक्कीस वर्षीय राजशेखर सिंह शुक्रवार को अपने गांव के ही अभिराम राजभर की बरात में शामिल होने मऊ मुख्यालय गए थे। देर रात लगभग बारह बजे वह अपने तीन दोस्तों के साथ कार से गांव वापस लौट आया था। साथियों को घर छोड़ने के बाद वह किसी काम से दोबारा रतनपुरा की ओर जा रहा था। उसी दौरान खोहिया नाला पुल के पास उसकी कार अचानक बेकाबू हो गई। कार पुलिया से टकराई और सीधे नाले में जा गिरी।

कुछ देर बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने कार को पानी में गिरा देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे राजशेखर को बाहर निकाला, लेकिन वह तब तक दम तोड़ चुका था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।

राजशेखर सिंह अपने परिवार का इकलौता बेटा था। उसके पिता अरुण सिंह की मौत पहले ही हो चुकी थी और अब इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। राजशेखर की चार बहनें हैं जिनमें एक की शादी हो चुकी है और तीन अविवाहित हैं। मां वृंदा सिंह और बहनों का रो रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि राजशेखर मेहनती और शांत स्वभाव का था। उसकी अचानक हुई मौत ने पूरे गांव को हिला दिया है।

घटना के बाद पुलिस ने कार को क्रेन की मदद से बाहर निकलवाया। प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि रात में कम रोशनी और तेज रफ्तार के कारण कार अनियंत्रित हुई होगी। हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और वाहन की जांच के बाद ही पूरी जानकारी सामने आ सकेगी।

वाराणसी: कैंट विधायक ने शिवपुरवा में ₹6.05 लाख के दो मार्ग निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास

वाराणसी: रामनगर में सपा ने मनाई मुलायम सिंह यादव की जयंती, किया वृक्षारोपण

चंदौली: केमिस्ट हत्याकांड की जांच वाराणसी तक फैली, करोड़ों की जमीन विवाद से जुड़ा मामला

अयोध्या: राम मंदिर ध्वजारोहण की तैयारी तेज, 48 घंटे में फोरलेन सड़क तैयार

मऊ में दर्दनाक सड़क हादसा, बारात से लौट रहे युवक की कार नाले में गिरी, मौत