मिर्जापुर: गंगा नदी में डूबे युवक की तलाश जारी, 20 घंटे बाद भी नहीं मिला शव

मिर्जापुर में गंगा नदी में स्नान के दौरान एक युवक डूबा, 20 घंटे से अधिक समय बाद भी उसकी तलाश जारी है और शव बरामद नहीं हो सका है।

Sat, 22 Nov 2025 12:38:44 - By : Shriti Chatterjee

मिर्जापुर में गंगा नदी में डूबे युवक की तलाश अब भी जारी है। पिपराडाड गांव के रहने वाले शिवधारी गौतम पुत्र स्वर्गीय मुनीलाल मंगलवार को रोज की तरह गंगा किनारे स्नान करने गए थे, लेकिन घर वापस नहीं लौटे। देर शाम तक जब वह दिखाई नहीं दिए तो परिजनों ने आसपास तलाश की और फिर घटना की जानकारी पुलिस को दी। रात भर खोजबीन जारी रही लेकिन युवक का पता नहीं चल सका। बीस घंटे बीतने के बाद भी स्थिति जस की तस है और शव अब तक बरामद नहीं हुआ है।

पुलिस के अनुसार शिवधारी गौतम पिपराडाड की पुरानी लाइन के निवासी थे और नियमित रूप से गंगा नदी में स्नान करने जाते थे। प्राथमिक जांच में यही माना जा रहा है कि स्नान के दौरान वह गहरे पानी में चले गए और डूब गए। घटना की सूचना मिलते ही देहात कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और रात में स्थानीय लोगों की मदद से तलाश कराई गई लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। अधिकारियों ने सुबह होते ही खोज अभियान को आगे बढ़ाने के लिए SDRF को बुलाया।

देहात कोतवाली के कोतवाल अमित मिश्रा ने बताया कि SDRF टीम को सूचना दे दी गई है और टीम सुबह ग्यारह बजे तक मौके पर पहुंचकर तलाश शुरू करेगी। सुरक्षा और तकनीकी उपकरणों की मदद से गंगा के उस हिस्से में सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा जहां युवक के डूबने की आशंका है। पानी की गहराई और तेज धारा के कारण खोज अभियान में कठिनाई आने की संभावना भी जताई जा रही है।

युवक के गायब होने की सूचना फैलते ही गांव में शोक की स्थिति है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है और घर के बाहर ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई है। लोग इस उम्मीद में जुटे हैं कि जल्द से जल्द शव मिल सके ताकि अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की जा सके। गांव के बुजुर्गों के अनुसार गंगा नदी के इस हिस्से में कई बार गहराई का अंदाजा लगाना मुश्किल होता है और पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। इस घटना ने ग्रामीणों को फिर से सावधानी बरतने की जरूरत की ओर ध्यान दिलाया है।

पुलिस और SDRF टीम के आने वाले घंटों में खोज अभियान को तेज करने की उम्मीद है। स्थानीय प्रशासन ने कहा कि प्रयास जारी हैं और शव मिलने तक सर्च ऑपरेशन रुकने वाला नहीं है। परिजनों और ग्रामीणों की नजरें अब प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी हैं क्योंकि पूरा गांव इस दुखद हादसे से गहरे सदमे में है।

वाराणसी: कैंट विधायक ने शिवपुरवा में ₹6.05 लाख के दो मार्ग निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास

वाराणसी: रामनगर में सपा ने मनाई मुलायम सिंह यादव की जयंती, किया वृक्षारोपण

चंदौली: केमिस्ट हत्याकांड की जांच वाराणसी तक फैली, करोड़ों की जमीन विवाद से जुड़ा मामला

अयोध्या: राम मंदिर ध्वजारोहण की तैयारी तेज, 48 घंटे में फोरलेन सड़क तैयार

मऊ में दर्दनाक सड़क हादसा, बारात से लौट रहे युवक की कार नाले में गिरी, मौत