Wed, 17 Dec 2025 23:09:41 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी: शहर के लहरतारा और रामापुरा वार्ड में लंबे समय से प्रतीक्षित सड़क सुविधाओं को लेकर बुधवार को विकास की नई शुरुआत हुई। स्थानीय विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने दोनों वार्डों में कुल ₹8.07 लाख की लागत से प्रस्तावित दो मार्ग निर्माण कार्यों का विधिवत शिलान्यास किया। इन कार्यों से न केवल स्थानीय नागरिकों को आवागमन में राहत मिलेगी, बल्कि क्षेत्र की आधारभूत संरचना को भी मजबूती मिलेगी।
लहरतारा वार्ड के मंडुवाडीह क्षेत्र स्थित नई बस्ती में डिवाइन सैनिक स्कूल के पीछे की बस्ती में ₹3.47 लाख की लागत से 46 मीटर लंबे इंटरलॉकिंग मार्ग के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम के दौरान शिलान्यास पूजन वरिष्ठ नागरिक नरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा संपन्न कराया गया। पूर्व मंडल अध्यक्ष अभिषेक वर्मा गोपाल ने नारियल फोड़कर शुभारंभ किया, जबकि शिलापट्ट का संयुक्त रूप से अनावरण पार्षद श्रीमती संजु सरोज और आशीष सरोज ने किया। इस अवसर पर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला।
इसके पश्चात रामापुरा वार्ड में समी श्री हनुमान मंदिर से खेमका भवन तक ₹4.60 लाख की लागत से 107.50 मीटर लंबे चौका रिसेटिंग मार्ग निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। यहां पूजन की जिम्मेदारी वरिष्ठ नागरिक काशी नाथ गोड़ ने निभाई। पार्षद रामगोपाल वर्मा ने नारियल फोड़कर कार्य का शुभारंभ कराया, जबकि शिलापट्ट का अनावरण श्रीमती गौरी यादव और श्रीमती संध्या विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि क्षेत्रीय विकास उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है और जनता की मूलभूत जरूरतों को ध्यान में रखते हुए योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और निर्धारित समयसीमा में कार्य पूर्ण कराया जाएगा। विधायक ने उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों, मातृशक्ति और भाजपा कार्यकर्ताओं का पुष्पगुच्छ व माल्यार्पण कर सम्मान भी किया।
इस अवसर पर पार्षद चंद्रनाथ मुखर्जी, पार्षद विजय द्विवेदी, विजय कृष्ण रस्तोगी, वेद प्रकाश मिश्रा, विनोद यादव, अजय कुमार गुप्ता, विनोद कुमार वर्मा, अजय जयसवाल, सुमन यादव, सतीश कुशवाहा, दीपक गिरि, बबलू पांडेय, जितेंद्र आर्या, मूना यादव, श्याम जी वर्मा, शशि मौर्य, राम बाबू मौर्या, रोहित पाण्डेय, रिंकू राय, पंकज सिंह, सुरेंद्र गुप्ता, अजय सरोज, वीरेंद्र गुप्ता, विनोद पटेल, अभय साहनी, दुर्गा, कल्लू पांडे, राजेंद्र, शिवानंद सिंह, दारा मौर्य, उर्मिला, अनीता यादव, प्रेम पटेल, जितेंद्र सरोज सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
स्थानीय लोगों ने इन विकास कार्यों के लिए विधायक का आभार जताते हुए उम्मीद व्यक्त की कि आने वाले समय में क्षेत्र को और भी बुनियादी सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा।