वाराणसी में पद्मश्री हॉकी खिलाड़ी मोहम्मद शाहिद की पत्नी से मारपीट का आरोप, कचहरी चौकी में दी तहरीर

वाराणसी में पद्मश्री हॉकी खिलाड़ी मो. शाहिद की पत्नी परवीन शाहिद ने जेठ पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

Tue, 30 Sep 2025 13:50:47 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: पद्मश्री से सम्मानित भारत के महान हॉकी खिलाड़ी स्व. मोहम्मद शाहिद की पत्नी परवीन शाहिद के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर परवीन शाहिद ने अपने जेठ रियाजुद्दीन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कचहरी चौकी पर तहरीर देकर पूरे प्रकरण की शिकायत दर्ज कराई है।

परवीन शाहिद ने बताया कि उनके पति द्वारा बनवाया गया पुश्तैनी मकान अब नगर निगम के अतिक्रमण अभियान की जद में आ गया है। परिवार के अधिकतर सदस्य पहले ही मुआवजा लेकर वहां से हट चुके हैं, लेकिन उनके जेठ रियाजुद्दीन और सिराजुद्दीन अभी भी उसी मकान में रह रहे हैं। हाल ही में अतिक्रमण अभियान के दौरान परवीन शाहिद अपने दिवंगत पति का सामान निकालने घर गई थीं और कुछ सामान लेकर वापस लौटी थीं।

उन्होंने कहा कि मंगलवार को जब वह दोबारा कुछ और सामान लेने मकान पहुंचीं तो जेठ रियाजुद्दीन ने उनका विरोध किया। परवीन ने तत्काल इसकी सूचना कैंट थाने के इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा को दी। मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर ने निर्देश दिया कि उन्हें अपना सामान निकालने दिया जाए। हालांकि, परवीन का आरोप है कि जैसे ही थाना प्रभारी वहां से रवाना हुए, रियाजुद्दीन ने उन पर हमला कर दिया।

परवीन शाहिद के अनुसार, रियाजुद्दीन ने आरोप लगाया कि मकान गिरवाने में उनका ही हाथ है और इसी बात पर उन्होंने उनकी गर्दन पकड़कर घर से बाहर निकाल दिया। इस दौरान परवीन ने अपने बेटे को फोन पर बुलाया और फिर सीधे थाने पहुंचीं। इसके बाद वह कचहरी चौकी जाकर पूरे मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराने पहुंचीं।

इस विवाद को लेकर जब परवीन शाहिद से पूछा गया कि क्या घर में किसी शादी के कारण विवाद बढ़ा है, तो उन्होंने साफ इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि भतीजी की शादी का हवाला सिर्फ झूठा प्रचार है, हमारे परिवार में इस समय कोई शादी नहीं है।

फिलहाल, परवीन शाहिद ने आरोपित रियाजुद्दीन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कचहरी चौकी पुलिस ने तहरीर प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने वाराणसी के खेल प्रेमियों और मोहम्मद शाहिद के चाहने वालों को भी स्तब्ध कर दिया है, क्योंकि परिवारिक विवाद अब खुले आरोप-प्रत्यारोप और पुलिस कार्रवाई तक पहुंच गया है।

वाराणसी: नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने नाटी इमली सहित कई क्षेत्रों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

वाराणसी: साइबर फ्रॉड में यस बैंक कर्मियों व शिक्षक पर FIR का कोर्ट ने दिया आदेश

वाराणसी में पद्मश्री हॉकी खिलाड़ी मोहम्मद शाहिद की पत्नी से मारपीट का आरोप, कचहरी चौकी में दी तहरीर

वाराणसी: माँ अम्बे समिति ने स्थापित की विशाल चाला मूर्ति, 40 फीट ऊँचा पंडाल बना आकर्षण का केंद्र

वाराणसी: रामनगर-विधायक की शिकायत पर अवर अभियंता राजीव कौशिक निलंबित, मुख्य अभियंता ने दिया आदेश