कानपुर: पार्क में मिले नवजात के शव से फैली सनसनी, कुत्ता शव घसीटकर लाया

कानपुर के बसंत विहार पार्क में कुत्ते द्वारा लाए गए नवजात के शव से इलाके में हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी।

Thu, 20 Nov 2025 14:45:44 - By : Shriti Chatterjee

कानपुर में गुरुवार सुबह एक ऐसी घटना सामने आई जिसने इलाके में तनाव और दुख का माहौल पैदा कर दिया। बसंत विहार स्थित फ्रेंड्स पार्क में एक नवजात शिशु का शव पाया गया जो एक आवारा कुत्ता अपने जबड़े में दबाकर पार्क तक लेकर आया था। इस दृश्य को देखकर आसपास के लोग घबरा गए और तत्काल पुलिस को सूचना दी। नवजात का सिर और दोनों हाथ गायब थे, जिससे अंदेशा है कि शव को कहीं और फेंका गया होगा और वहां से कुत्ता उसे खींचते हुए पार्क तक ले आया। घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है ताकि इस मामले की सच्चाई सामने आ सके।

जानकारी के अनुसार हनुमंत विहार थाना क्षेत्र के बसंत विहार में स्थित पार्क में सुबह करीब साढ़े दस बजे यह घटना सामने आई। पार्क के सामने रहने वाले अर्पित त्रिवेदी ने बताया कि कुत्ता एक कपड़े में लिपटा हुआ शव लेकर आया था और बच्चे के पैरों में ऊनी मोजे भी थे। शव की हालत को देखते हुए पुलिस को संदेह है कि नवजात का जन्म संभवतः किसी अस्पताल में हुआ था क्योंकि कपड़ों में वीगो जैसी सामग्री मिली है जो आमतौर पर अस्पताल में उपयोग की जाती है। अनुमान लगाया जा रहा है कि कुछ मीटर दूर स्थित कूड़ाघर पर किसी ने इस नवजात को फेंका होगा, जिसके बाद आवारा कुत्ता वहां से उसे घसीटते हुए पार्क में ले आया।

पुलिस टीम मौके पर पहुंची और थाना प्रभारी राजीव सिंह ने शव का पंचनामा भर कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि बच्चे का सिर और दोनों हाथ गायब थे और शरीर पर कपड़ा अच्छी तरह से लिपटा था, इसलिए संभावना है कि नवजात को जानबूझकर त्यागा गया है। पुलिस पूरे क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि बच्चे को कूड़ाघर या किसी अन्य स्थान पर किसने छोड़ा। इलाके के लोगों में इस घटना को लेकर गहरी नाराजगी और पीड़ा है और सभी इस बात की मांग कर रहे हैं कि दोषी व्यक्ति को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।

इस घटना ने शहर में मानवता को शर्मसार कर देने वाली तस्वीर सामने रख दी है। अधिकारी मामले को गंभीरता से लेकर जांच कर रहे हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद कई महत्वपूर्ण तथ्य सामने आएंगे। फिलहाल पुलिस आसपास के अस्पतालों और क्लीनिकों से भी जानकारी जुटा रही है ताकि पता लगाया जा सके कि हाल में कहीं नवजात के जन्म या परित्याग से संबंधित कोई घटना तो सामने नहीं आई।

जापान में 7.2 तीव्रता का भूकंप, उत्तरी तट पर सुनामी अलर्ट जारी, लोगों में दहशत

वाराणसी: समाजसेवी अम्बरीष सिंह भोला ने अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी के खिलाफ दर्ज कराई FIR

वाराणसी: मंदिरों में उगाही पर पुलिस का सख्त एक्शन, दो दिन में 43 दलाल गिरफ्तार

वाराणसी: कफ सिरप तस्करी का बड़ा नेटवर्क बेनकाब, 7 करोड़ के रैकेट में 2 गिरफ्तार

काशी तमिल संगमम् के चौथे समूह ने किया काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन, भव्य स्वागत