केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बरसाना दौरा, राधारानी मंदिर में दर्शन के बाद कथा में शामिल

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी बरसाना पहुंचे, राधारानी मंदिर में दर्शन किए और माता जी गोशाला में भागवत कथा सुनी।

Tue, 25 Nov 2025 15:09:26 - By : Palak Yadav

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को दोपहर बरसाना पहुंचे जहां उनका आगमन स्थानीय लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा का विषय बन गया। गडकरी अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पहले राधारानी मंदिर पहुंचे और लाडलीजी के दर्शन किए। मंदिर परिसर में उनके आगमन से पहले ही सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर दिया गया था और पूरे क्षेत्र में पुलिस और सुरक्षाकर्मियों की अतिरिक्त तैनाती की गई। मंदिर में प्रवेश के दौरान सभी मार्ग नियमित श्रद्धालुओं के लिए कुछ समय के लिए रोक दिए गए ताकि केंद्रीय मंत्री को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। मंदिर के सेवायतों ने उन्हें प्रसादी भेंट की और परंपरा के अनुसार स्वागत किया।

दर्शन के बाद गडकरी सीधे माता जी गोशाला पहुंचे जहां श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन चल रहा है। यह कथा प्रवक्ता रमेश भाई ओझा के सानिध्य में आयोजित की जा रही है और पिछले कई दिनों से यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा सुनने आ रहे हैं। केंद्रीय मंत्री का यहां पहुंचना कार्यक्रम में मौजूद लोगों के लिए विशेष क्षण रहा क्योंकि उन्होंने कथा के महत्व और आध्यात्मिक माहौल का अनुभव करने की इच्छा व्यक्त की थी। रमेश भाई ओझा के प्रवचन के दौरान भक्तों की भीड़ में गडकरी के पहुंचने से माहौल और भी जीवंत हो गया। कथा स्थल पर भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे और प्रवेश के दौरान विशेष मार्ग तैयार किया गया था।

गडकरी के आगमन पर स्थानीय भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हेलीपैड पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। उनका हेलीकाप्टर दोपहर करीब 12 बजे बरसाना के अस्थायी हेलीपैड पर उतरा जहां स्वागत के बाद वे तुरंत राधारानी मंदिर के लिए रवाना हो गए। स्वागत में मौजूद नेताओं ने इसे क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण बताया और कहा कि केंद्रीय मंत्री का आगमन स्थानीय धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को नई पहचान देता है। गडकरी ने संवाद के दौरान कहा कि बरसाना की धरती भक्ति और प्रेम की प्रतीक है और यहां आकर उन्हें हमेशा आध्यात्मिक ऊर्जा मिलती है।

इसके बाद दोपहर में गडकरी कथा स्थल पर जाएंगे और कुछ समय वहां व्यतीत करेंगे। शाम को उनके स्थानीय भाजपा नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करने की भी संभावना है जिसमें क्षेत्र के विकास कार्यों और सड़क तथा अवसंरचना से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है। गडकरी की मंत्रालय से जुड़ी परियोजनाओं के कारण जिले के कई कार्य लंबित हैं जिन पर स्थानीय नेताओं को उम्मीद है कि इस बैठक में सकारात्मक दिशा मिल सकती है।

बरसाना में गडकरी की यह यात्रा केवल धार्मिक आयोजनों में भाग लेने तक सीमित नहीं है बल्कि इसे क्षेत्र के विकास और राजनीतिक गतिविधियों से भी जोड़कर देखा जा रहा है। स्थानीय स्तर पर यह उम्मीद जताई जा रही है कि उनकी इस यात्रा से क्षेत्र में चल रहे कई विकास कार्यों को नई गति मिलेगी। दिनभर उनके कार्यक्रम को देखते हुए पूरे क्षेत्र में सुरक्षा और व्यवस्था पर प्रशासन की कड़ी निगरानी बनी रही।

जापान में 7.2 तीव्रता का भूकंप, उत्तरी तट पर सुनामी अलर्ट जारी, लोगों में दहशत

वाराणसी: समाजसेवी अम्बरीष सिंह भोला ने अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी के खिलाफ दर्ज कराई FIR

वाराणसी: मंदिरों में उगाही पर पुलिस का सख्त एक्शन, दो दिन में 43 दलाल गिरफ्तार

वाराणसी: कफ सिरप तस्करी का बड़ा नेटवर्क बेनकाब, 7 करोड़ के रैकेट में 2 गिरफ्तार

काशी तमिल संगमम् के चौथे समूह ने किया काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन, भव्य स्वागत