Sun, 07 Dec 2025 15:23:28 - By : SUNAINA TIWARI
नई दिल्ली : राजनीतिक गलियारों से हटकर एक अलग ही माहौल देखने को मिला जब भाजपा सांसद कंगना रनौत, तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा और एनसीपी नेता सुप्रिया सुले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में तीनों सांसद फिल्म ओम शांति ओम के लोकप्रिय गीत दीवानगी दीवानगी पर साथ में डांस करती दिख रही हैं। यह वीडियो तेजी से चर्चा में है और लोग इसे बेहद दिलचस्प और दुर्लभ पल के रूप में देख रहे हैं।
यह अवसर भाजपा सांसद नवीन जिंदल की बेटी की शादी का था जहां कई राजनीतिक और गैर राजनीतिक हस्तियां शामिल हुईं। समारोह के दौरान कंगना रनौत, महुआ मोइत्रा और सुप्रिया सुले के साथ स्वयं नवीन जिंदल भी मंच पर पहुंचे और सभी ने मिलकर गीत पर डांस किया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने इस पल को अपने मोबाइल पर कैद किया और कुछ ही समय में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोग इसे राजनीति की सामान्य सीमाओं से अलग एक हल्का और आनंददायक पल मान रहे हैं।
कंगना रनौत ने इस सप्ताह की शुरुआत में एक तस्वीर भी साझा की थी जिसमें वह महुआ मोइत्रा, सुप्रिया सुले और नवीन जिंदल के साथ डांस प्रैक्टिस करती नजर आ रही थीं। कंगना ने इसे संगीत कार्यक्रम के लिए रिहर्सल बताते हुए पोस्ट किया था। उन्होंने लिखा था कि अलग अलग विचारधाराओं के लोग जब एक साथ आते हैं तो माहौल और भी सुंदर हो जाता है। उनकी यह पोस्ट भी खूब चर्चाओं में रही।
इस तरह के वीडियो और तस्वीरें राजनीतिक जगत की उस मानवीय और सहज छवि को सामने लाती हैं जो सामान्यतः लोगों को देखने को नहीं मिलती। सोशल मीडिया पर कई उपयोगकर्ताओं ने इस दृश्य को ताज़गी भरा बताया और कहा कि यह राजनीति से परे एकता और सौहार्द का संदेश देता है। इस वायरल वीडियो ने यह भी दिखाया कि सार्वजनिक जीवन में मतभेद होने के बावजूद सामाजिक अवसरों पर दोस्ती और अपनापन कायम रह सकता है।