Thu, 04 Dec 2025 12:01:17 - By : Yash Agrawal
प्रयागराज में सोशल मीडिया पर सक्रिय एक रीलबाज युवक आशीष यादव फिर विवादों में आ गया है। आरोपी ने एक युवती का न्यूड वीडियो बनाकर वायरल कर दिया, जिसके बाद युवती के पिता की तहरीर पर नैनी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। वीडियो में आरोपी नशे की हालत में दिखाई दे रहा है और खुद को युवती का पति बताते हुए उसके साथ अश्लील हरकत करता दिख रहा है। मामला सामने आते ही पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
युवती एक मंदिर के पुजारी की बेटी है। पिता के अनुसार आरोपी 19 नवंबर को मंदिर परिसर में आया और धमकाते हुए उनकी बेटी को अपने साथ ले गया। उन्होंने विरोध किया तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। आरोप यह भी है कि युवती घर से जेवर, दो लाख रुपये कैश, आधार कार्ड और अपनी मार्कशीट भी अपने साथ ले गई। पिता ने बताया कि शिकायत करने पर आरोपी पूरी परिवार को खत्म करने की धमकी दे रहा है।
पुलिस जांच में यह सामने आया है कि आरोपी आशीष यादव के खिलाफ पहले से ही सात से अधिक मुकदमे दर्ज हैं जिनमें चोरी, लूट, रंगदारी और मारपीट जैसे गंभीर मामले शामिल हैं। वह पहले जेल भी जा चुका है। घटना के बाद से वह फरार है और पुलिस टीमें उसकी तलाश में छापेमारी कर रही हैं। इंस्पेक्टर नैनी बृजकिशोर गौतम ने बताया कि वायरल हुए दोनों वीडियो की जांच कराई जा रही है और युवती की बरामदगी के बाद ही कई बातें स्पष्ट हो पाएंगी।
आशीष का सोशल मीडिया पर रुतबा भी काफी है। इंस्टाग्राम पर वह आशीष यादव अरैल नाम से अकाउंट चलाता है, जहां उसके 258K फालोवर हैं। उसने अब तक 571 पोस्ट किए हैं और खुद को दबंग दिखाने के लिए भाजपा नेता मनोज तिवारी, सांसद धनंजय सिंह, राकेश टिकैत, कांग्रेस नेता अजय राय और उज्ज्वल रमण जैसे राजनीतिक चेहरों के साथ वीडियो और फोटो पोस्ट कर चुका है। लग्जरी गाड़ियों में घूमना, हथियारों का प्रदर्शन और लोगों को धमकाने वाले वीडियो उसकी प्रोफाइल पर भरे पड़े हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, आरोपी लंबे समय से दबंगई के दम पर इलाके में डर का माहौल बना रहा था। पुलिस अब उसके पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि युवती की बरामदगी और मेडिकल परीक्षण के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस की कई टीमें आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयागराज और आसपास के जिलों में दबिश दे रही हैं।