संभल में प्रेमी युगल ने रास्ते में खाया जहरीला पदार्थ, युवती की मौत युवक गंभीर हालत में

बदायूं से फरार प्रेमी युगल ने गाजियाबाद से लौटते समय संभल में खाया जहरीला पदार्थ, युवती की मौत हुई, युवक की हालत गंभीर है।

Sun, 07 Dec 2025 01:00:10 - By : SUNAINA TIWARI

संभल जिले में एक दुखद घटना सामने आई है जहां बदायूं के इस्लामनगर क्षेत्र से फरार हुए प्रेमी युगल ने गाजियाबाद से लौटते समय रास्ते में जहरीला पदार्थ खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर दोनों को संभल के एक निजी अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान युवती की मौत हो गई जबकि युवक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। घटना की जानकारी अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने स्वजन को सूचित किया और युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार चंदौसी क्षेत्र के हनुमान गढ़ी की रहने वाली हाईस्कूल की छात्रा 28 नवंबर को इस्लामनगर क्षेत्र के एक मुहल्ला निवासी युवक के पास गई थी। बताया गया कि दोनों वहां से गाजियाबाद के लिए निकल गए थे। शुक्रवार की रात युवक अपनी प्रेमिका को लेकर बस के जरिये बबराला होते हुए बदायूं की ओर लौट रहा था। इसी दौरान हसनपुर के पास दोनों ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। सेवन के बाद तबीयत खराब होने पर दोनों ने फोन कर अपने स्वजन को इस स्थिति की जानकारी दी।

स्वजन सूचना मिलने पर तुरंत बबराला पहुंचे और दोनों को इलाज के लिए इस्लामनगर ले जाने लगे। लेकिन रास्ते में हालत और गंभीर हो गई तो उन्हें पहले बबराला और फिर बहजोई के एक निजी अस्पताल में दिखाया गया। बाद में उनकी स्थिति को देखते हुए शनिवार सुबह करीब छह बजे उन्हें संभल के चंदौसी रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया जबकि युवक की स्थिति अब भी नाजुक बताई जा रही है।

अस्पताल प्रबंधन द्वारा सूचना देने पर क्राइम इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार वर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बदायूं के इस्लामनगर थाने को घटना की जानकारी भेजी। पुलिस ने बताया कि युवती के पिता की शिकायत पर इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव जाफरपुर निवासी अनमोल और रोबिन के खिलाफ पहले से प्राथमिकी दर्ज है। युवक बीए प्रथम वर्ष का छात्र बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस घटना की सभी परिस्थितियों की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।

जापान में 7.2 तीव्रता का भूकंप, उत्तरी तट पर सुनामी अलर्ट जारी, लोगों में दहशत

वाराणसी: समाजसेवी अम्बरीष सिंह भोला ने अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी के खिलाफ दर्ज कराई FIR

वाराणसी: मंदिरों में उगाही पर पुलिस का सख्त एक्शन, दो दिन में 43 दलाल गिरफ्तार

वाराणसी: कफ सिरप तस्करी का बड़ा नेटवर्क बेनकाब, 7 करोड़ के रैकेट में 2 गिरफ्तार

काशी तमिल संगमम् के चौथे समूह ने किया काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन, भव्य स्वागत