Thu, 18 Dec 2025 23:25:28 - By : SUNAINA TIWARI
ग्रेटर नोएडा स्थित आम्रपाली गोल्फ होम्स एंड किंगडम सोसाइटी के जे वन टावर में गुरुवार रात एक गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया, जब दो महिलाएं लिफ्ट में फंस गईं। यह घटना रात करीब आठ बजे की बताई जा रही है। महिलाओं ने लिफ्ट के अंदर फंसने के बाद लगातार इमरजेंसी अलार्म दबाया और मदद के लिए आवाज लगाई। करीब बीस मिनट तक लिफ्ट में फंसी रहीं महिलाओं की घबराहट और बेबसी का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
अलार्म की आवाज सुनकर सोसाइटी के कुछ निवासी मौके पर पहुंचे और तुरंत मेंटेनेंस मैनेजमेंट को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद तकनीकी स्टाफ मौके पर पहुंचा और काफी प्रयासों के बाद लिफ्ट को खोलकर महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकाला गया। हालांकि इस दौरान महिलाएं मानसिक रूप से काफी परेशान नजर आईं। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी तरह की शारीरिक चोट नहीं आई।
सोसाइटी के निवासियों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी एक बच्चा करीब आधे घंटे तक लिफ्ट में फंसा रह चुका है। बावजूद इसके लिफ्ट की तकनीकी खामियों को दूर करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। निवासियों का आरोप है कि बार बार शिकायत करने के बावजूद लिफ्टों का नियमित मेंटेनेंस और सेफ्टी ऑडिट नहीं कराया जा रहा है।
घटना के बाद अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन को लेकर भी लोगों में नाराजगी देखी गई। निवासियों का कहना है कि एओए सोसाइटी में सुरक्षा मानकों को लागू कराने और बुनियादी सुविधाओं की निगरानी करने में विफल रहा है। लोगों ने मांग की है कि सभी लिफ्टों की तत्काल तकनीकी जांच कराई जाए और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों इसके लिए नियमित सेफ्टी ऑडिट अनिवार्य किया जाए। निवासियों का कहना है कि अगर समय रहते सुधार नहीं हुआ तो किसी बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता।