Thu, 20 Nov 2025 16:34:07 - By : Tanishka upadhyay
लखनऊ: उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष पद पर नई नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उच्च शिक्षा विभाग ने इस पद के लिए योग्य उम्मीदवारों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर शाम छह बजे तय की गई है। विभाग के अनुसार, चयनित अध्यक्ष का कार्यकाल नियुक्ति की तिथि से तीन वर्ष या 65 वर्ष की आयु पूर्ण होने तक होगा, दोनों में से जो शर्त पहले पूरी हो जाएगी वही लागू होगी।
उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव गिरिजेश त्यागी ने जानकारी दी कि इच्छुक उम्मीदवारों को अपने बायोडाटा के साथ आवेदन पत्र पंजीकृत डाक द्वारा भेजना होगा। आवेदन विशेष सचिव, उच्च शिक्षा अनुभाग 5, नवीन भवन, कक्ष संख्या 40, उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ के नाम संबोधित होना चाहिए। आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्यक शैक्षणिक और अन्य अभिलेखों की स्वप्रमाणित प्रतियां भी संलग्न करना अनिवार्य है।
अध्यक्ष पद से संबंधित सभी विवरण जैसे कार्यावधि, आयु सीमा, अर्हता और आवेदन पत्र का प्रारूप उच्च शिक्षा विभाग की वेबसाइट www.uphed.gov.in पर उपलब्ध हैं। विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस पद के लिए वही उम्मीदवार पात्र होंगे जो राज्य सरकार में प्रमुख सचिव या समकक्ष पद पर रहे हों, किसी विश्वविद्यालय के कुलपति हों या रह चुके हों, अथवा किसी विश्वविद्यालय में कम से कम दस वर्ष तक आचार्य रहे हों और उनके पास कम से कम तीन वर्ष का प्रशासनिक अनुभव हो।
विभाग का कहना है कि आयोग के अध्यक्ष पद पर ऐसे व्यक्ति की आवश्यकता है जो न केवल प्रशासनिक अनुभव रखता हो, बल्कि उच्च शिक्षा के ढांचे और उसके संचालन की भी गहरी समझ रखता हो। चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आयोग में अध्यक्ष की नियुक्ति से लंबित कार्यों और चयन प्रक्रियाओं को गति मिलने की उम्मीद है।