यूपी में सड़क दुर्घटनाओं पर मंत्री चिंतित, 2026 से शुरू होगा सड़क सुरक्षा माह

सड़क हादसों पर चिंता जताते हुए यूपी परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने 1 जनवरी 2026 से सड़क सुरक्षा माह की घोषणा की, जिससे जागरूकता बढ़ेगी।

Wed, 31 Dec 2025 13:05:43 - By : Palak Yadav

देश और प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में हो रही मौतों पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह ने कहा है कि इन घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए नागरिक चेतना का निर्माण सबसे आवश्यक है। उन्होंने बताया कि सड़क यातायात के प्रति सामाजिक जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग एक जनवरी दो हजार छब्बीस से सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत करेगा। मंत्री ने कहा कि सरकार का प्रयास शहर से लेकर गांव तक लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का है ताकि मार्ग दुर्घटनाओं में ठोस कमी लाई जा सके। वह मंगलवार को वाराणसी के सनबीम वरुणा स्कूल के सभागार में दैनिक जागरण द्वारा आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम यातायात के रोड़े कैसे तोड़ें को संबोधित कर रहे थे जहां विभिन्न वर्गों के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

परिवहन राज्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में बीमारी से जितनी मौतें हुईं उससे अधिक मौतें हर वर्ष केवल उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं के कारण होती हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह स्थिति मुख्य रूप से यातायात नियमों की अनदेखी से पैदा होती है और करीब सत्तर प्रतिशत दुर्घटनाएं मानवीय लापरवाही का परिणाम होती हैं। आंकड़ों का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि सड़क हादसों में लगभग अट्ठानवे प्रतिशत मौतें अठारह से चालीस वर्ष आयु वर्ग के युवा चालकों की होती हैं। सरकार और प्रशासन की कोशिशों के बावजूद यह प्रयास तभी पूरी तरह सफल होंगे जब समाज की सक्रिय भागीदारी इसमें जुड़ेगी और हर नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझेगा।

उन्होंने कहा कि सरकार का संकल्प है कि छोटे छोटे प्रयासों के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम पचास प्रतिशत तक की कमी लाई जाए। इसके लिए परिवहन विभाग में विशेष पदों का सृजन किया गया है और पचहत्तर एआरटीओ सुरक्षा की भर्ती की जाएगी जिनमें से छत्तीस जल्द विभाग से जुड़ेंगे। इसके साथ ही छह सौ सिपाहियों की भर्ती और तीन सौ बावन मोटर व्हीकल इंस्पेक्टरों की तैनाती तहसील स्तर पर करने का निर्णय लिया गया है। मंत्री ने बताया कि दैनिक जागरण की पहल से प्रेरित होकर परिवहन विभाग पुलिस और अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर विद्यालयों में छात्रों के बीच जागरूकता अभियान चलाएगा। उन्होंने काशी को यातायात नियमों के पालन का मॉडल बनाने की अपील की। कार्यक्रम को शहर दक्षिणी विधायक नीलकंठ तिवारी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल उप परिवहन आयुक्त भीमसेन सिंह आरटीओ मनोज वर्मा और प्रधानाचार्य अनुपमा मिश्रा ने भी संबोधित किया। अध्यक्षता महापौर अशोक तिवारी ने की और अतिथियों का स्वागत संजय मिश्र ने किया।

काशी में नववर्ष पर श्रद्धालुओं का सैलाब, विश्वनाथ धाम में दर्शन को उमड़ी भीड़

मतदाता सूची पुनरीक्षण का गणना प्रपत्र चरण संपन्न, 5.72 लाख मतदाताओं के नाम सूची से हटे

यूपी में सड़क दुर्घटनाओं पर मंत्री चिंतित, 2026 से शुरू होगा सड़क सुरक्षा माह

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय: कुलपति के नाम पर फर्जी संदेश, प्रशासन ने किया सतर्क

क्षेत्र में घना कोहरा छाया, दिन में खिली धूप ने दी राहत, 3 जनवरी तक ठंड का अलर्ट जारी