वाराणसी: 15 हजार छात्रों को मिली 3.27 करोड़ छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने किया वितरण

वाराणसी में 15 हजार विद्यार्थियों को मिली 3.27 करोड़ छात्रवृत्ति, योगी सरकार ने ऑनलाइन खाते में भेजी राशि।

Sat, 27 Sep 2025 15:38:57 - By : Garima Mishra

वाराणसी: प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को पहले चरण की छात्रवृत्ति वितरण का आयोजन किया, जिसमें जिले के 15 हजार विद्यार्थियों को कुल 3.27 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति उनके बैंक खातों में ऑनलाइन भेजी गई। इस वितरण में ओबीसी वर्ग के विद्यार्थियों को सबसे अधिक लाभ मिला, जबकि एससी छात्रों की संख्या सबसे कम रही।

विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम में सीडीओ ने 60 विद्यार्थियों को प्रत्यक्ष रूप से छात्रवृत्ति प्रमाणपत्र प्रदान किया। इस अवसर पर बताया गया कि उत्तर प्रदेश सरकार की पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के तहत कक्षा नौ से लेकर 12 तक के सभी वर्गों के छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ से ऑनलाइन छात्रवृत्ति राशि वितरित की गई। इसका सजीव प्रसारण जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में भी किया गया।

पूर्वदशम वर्ग (कक्षा नौ और 10) के अंतर्गत ओबीसी के 7257, एससी के 1250, सामान्य वर्ग के 452 और अल्पसंख्यक वर्ग के 370 विद्यार्थियों को कुल 2,01,79,300 रुपये की छात्रवृत्ति मिली। दशमोत्तर वर्ग (कक्षा 11 और 12) में ओबीसी के 4170, एससी के 954, सामान्य वर्ग के 383, अल्पसंख्यक के 350 और एसटी के सात विद्यार्थियों को कुल 1,41,21,754 रुपये की राशि उनके खातों में स्थानांतरित की गई। इस वितरण के माध्यम से विद्यार्थियों की पढ़ाई में सहूलियत बढ़ाने और उनकी आर्थिक सहायता सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया है।

इस पहल से न केवल शिक्षा की उपलब्धता और पहुंच में सुधार होगा, बल्कि विद्यार्थियों की पढ़ाई के प्रति मनोबल और प्रेरणा भी बढ़ेगी।

चंदौली: धीना में शराब सेल्समैन से मारपीट व लूट, तीनों आरोपी हुए गिरफ्तार

दिल्ली धमाके के बाद वाराणसी में हाई अलर्ट, सुरक्षा एजेंसियां हुई सतर्क, लाउडस्पीकर हटाए

कानपुर: सीएसजेएम छात्र ने आत्महत्या से पहले बनाया वीडियो, फिर ट्रेन के आगे कूदा

प्रयागराज में 15.67 लाख के गबन में डाक विभाग की कार्रवाई तेज, दोषी कर्मचारियों से वसूली की तैयारी

आगरा के डबल ट्री बाय हिल्टन में महिला के कमरे से 10 लाख के हीरे की अंगूठी चोरी, दो कर्मचारी नामजद