Wed, 17 Dec 2025 14:14:21 - By : Palak Yadav
वाराणसी के सांस्कृतिक और पर्यटन केंद्र अस्सी घाट क्षेत्र में 17 दिसंबर 2025 को नए और आकर्षक कैफे हांगकांग एक्सप्रेस की भव्य शुरुआत हुई है। दुमरांव बाग कॉलोनी में दुमरांव बाग पार्क के ठीक सामने स्थित यह कैफे अपनी बेहतरीन लोकेशन आधुनिक सेटअप और विविध मेन्यू के कारण पहले ही दिन से लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। अस्सी घाट आने वाले स्थानीय नागरिकों छात्रों और देश विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए यह कैफे स्वाद और बजट का संतुलित संगम बनकर उभरा है।
हांगकांग एक्सप्रेस के संचालक सौरभ त्रिपाठी हैं जिन्हें फूड बिजनेस में अच्छा खासा अनुभव है। वे वाराणसी के प्रसिद्ध भोले चटूरे के साथ पहले पार्टनरशिप में काम कर चुके हैं। इसी अनुभव का असर इस नए कैफे में साफ तौर पर देखने को मिलता है। यहां साफ सफाई गुणवत्ता और ग्राहक संतुष्टि को प्राथमिकता दी गई है ताकि हर ग्राहक को बेहतर अनुभव मिल सके।
कैफे में पूरी तरह शाकाहारी और स्वादिष्ट व्यंजनों की विस्तृत रेंज उपलब्ध कराई जा रही है। यहां वेज स्नैक्स रोल्स मॉकटेल्स शेक्स चाय कॉफी चाइनीज सूप्स मोमोज एपेटाइजर और मेन कोर्स के कई विकल्प मौजूद हैं। राइस नूडल्स और कई तरह के कॉम्बो फूड्स भी मेन्यू का हिस्सा हैं जिनकी कीमत 300 रुपये से कम रखी गई है। किफायती दाम के साथ बेहतरीन स्वाद हांगकांग एक्सप्रेस की सबसे बड़ी पहचान बन रही है।
ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कैफे की ओर से फ्री होम डिलीवरी की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। अस्सी घाट और आसपास के क्षेत्रों में आउटडोर ऑर्डर पर डिलीवरी बिल्कुल मुफ्त रखी गई है। इसके अलावा कैफे प्रबंधन ने खास ऑफर की भी घोषणा की है। यदि कोई ग्राहक News Report के रेफरेंस या इस खबर के माध्यम से हांगकांग एक्सप्रेस पहुंचता है तो उसे कुल बिल पर 10 प्रतिशत की विशेष छूट दी जाएगी। यह ऑफर सीमित समय के लिए लागू रहेगा।
कैफे के मालिक सौरभ त्रिपाठी ने बताया कि भविष्य में हांगकांग एक्सप्रेस को फ्रेंचाइजी मॉडल पर विस्तार देने की भी योजना है। फ्रेंचाइजी या आउटडोर कैटरिंग से जुड़ी जानकारी के लिए इच्छुक लोग 9999908838 पर संपर्क कर सकते हैं। अस्सी घाट जैसे ऐतिहासिक और जीवंत क्षेत्र में हांगकांग एक्सप्रेस की शुरुआत को वाराणसी के फूड कल्चर में एक नया और सकारात्मक कदम माना जा रहा है जहां स्वाद गुणवत्ता और किफायत एक साथ मिलती है।