वाराणसी: द बनारस बार एसोसिएशन चुनाव में 5610 अधिवक्ता करेंगे नेतृत्व का चुनाव, मतदान जारी

वाराणसी में द बनारस बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए 5610 अधिवक्ता कर रहे मतदान, सुरक्षा के कड़े इंतजाम।

Fri, 02 Jan 2026 15:21:39 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: काशी के कचहरी परिसर में आज सुबह से ही लोकतंत्र के एक अलग उत्सव की रौनक देखने को मिल रही है। द बनारस बार एसोसिएशन के प्रतिष्ठित वार्षिक चुनाव का बिगुल बज चुका है और सुबह 10 बजे से कचहरी स्थित बार के सभागार में मतदान की प्रक्रिया पूरे उत्साह के साथ शुरू हो गई है। यह केवल एक चुनाव नहीं, बल्कि बनारस के हजारों अधिवक्ताओं के लिए अपनी आवाज और नेतृत्व चुनने का एक निर्णायक मौका है। एल्डर्स कमेटी की देखरेख में आयोजित हो रहे इस चुनाव में सुरक्षा और सुचिता के कड़े इंतजाम किए गए हैं, ताकि लोकतंत्र की गरिमा बनी रहे। शाम 4 बजे तक चलने वाली इस प्रक्रिया में एक साथ 65 वकीलों के मतदान करने की व्यवस्था की गई है, जिससे कतारें लंबी होने के बावजूद प्रक्रिया सुचारू रूप से चलती रहे।

इस वर्ष के चुनाव में मतदाताओं की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है, जो संस्था के प्रति अधिवक्ताओं के बढ़ते विश्वास और सक्रियता को दर्शाता है। एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन और वरिष्ठ अधिवक्ता अमरनाथ शर्मा के मुताबिक, इस बार कुल 5610 विद्वान अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। मतदान की पवित्रता बनाए रखने के लिए नियमों को बेहद सख्त किया गया है। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल द्वारा जारी सीओपी (COP) कार्ड की मूल प्रति को ही 'गेट पास' माना गया है। चेयरमैन ने स्पष्ट शब्दों में हिदायत दी है कि किसी भी सूरत में मोबाइल में दिखाई गई फोटो या सीओपी की फोटोकॉपी मान्य नहीं होगी। यह कड़ाई इसलिए भी जरूरी है ताकि केवल वैध मतदाता ही इस प्रक्रिया का हिस्सा बन सकें।

चुनाव परिसर में अनुशासन बनाए रखने के लिए एल्डर्स कमेटी ने 'ज़ीरो टॉलरेंस' की नीति अपनाई है। मतदान केंद्र के आसपास लोहे की मजबूत बैरिकेडिंग की गई है, जिसके पार किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित है। इतना ही नहीं, चेयरमैन अमरनाथ शर्मा ने दो टूक कहा है कि यदि कोई भी प्रत्याशी या उनका समर्थक बैरिकेडिंग के पास या कतार में लगे वकीलों को पम्फलेट बांटता हुआ पाया गया, तो उसके खिलाफ विधि सम्मत सख्त कार्रवाई की जाएगी। गोपनीयता को सर्वोपरि रखते हुए, मतदान के दौरान फोटो खींचने पर तत्काल प्रभाव से मत को निरस्त (Cancel) कर दिया जाएगा। यह नियम सुनिश्चित करते हैं कि चुनाव बिना किसी दबाव और प्रलोभन के संपन्न हो।

इस बार का चुनावी रण बेहद दिलचस्प है, जहाँ कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। अध्यक्ष पद के लिए 8, महामंत्री पद के लिए 8, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए 5, उपाध्यक्ष के लिए 5 और कोषाध्यक्ष पद के लिए 3 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। कचहरी का माहौल इन प्रत्याशियों के समर्थकों की गहमागहमी से भरा हुआ है। हालांकि, कुछ पदों पर निर्विरोध निर्वाचन ने चुनावी गर्मी के बीच राहत की खबर भी दी है। आय-व्यय निरीक्षक के 7 पद, संयुक्त मंत्री (प्रकाश व पुस्तकालय) के 1 पद और 15 वर्ष से कम वकालत अनुभव वाली प्रबंध समिति के 6 सदस्य निर्विरोध चुन लिए गए हैं, जो उनकी स्वीकार्यता का प्रमाण है।

आज शाम 4 बजे मतपेटियों में बंद होने वाला इन प्रत्याशियों का भाग्य 4 जनवरी को परिणाम के रूप में सबके सामने आएगा, जिसका इंतजार पूरा बनारस बार एसोसिएशन बेसब्री से कर रहा है।

वाराणसी: द बनारस बार एसोसिएशन चुनाव में 5610 अधिवक्ता करेंगे नेतृत्व का चुनाव, मतदान जारी

उत्तर प्रदेश संस्कृत बोर्ड परीक्षाएं 19 फरवरी से होंगी शुरू, 56 हजार छात्र शामिल

माघ मेले के लिए रोडवेज ने कसी कमर, कानपुर रीजन से 270 बसें चलेंगी

बरसाना राधारानी मंदिर में नववर्ष पर उमड़ी भक्तों की भीड़, दो महिलाएं हुईँ अस्वस्थ

बीएचयू ने टाइम्स रैंकिंग 2026 में सुधारी स्थिति, वैश्विक लक्ष्य के लिए बड़ी चुनौतियां