तीन जनवरी से शुरू हो रहे माघ मेला में जाने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर और सुगम परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रोडवेज प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। प्रयागराज स्थित मेला स्थल तक श्रद्धालुओं को समय पर पहुंचाने के उद्देश्य से परिवहन निगम कानपुर रीजन से कुल 270 रोडवेज बसों का संचालन करेगा। इसके साथ ही कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की ओर से नौ इलेक्ट्रिक बसों को पहले ही मेला क्षेत्र के लिए रवाना कर दिया गया है ताकि पर्यावरण के अनुकूल और सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित की जा सके।
मेजर सलमान अंतरराज्यीय बस अड्डा झकरकटी के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक पंकज तिवारी ने बताया कि बस अड्डा से हर पांच से दस मिनट के अंतराल पर बसें प्रयागराज के लिए रवाना होंगी। श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए यह परिवहन सेवा चौबीसों घंटे उपलब्ध रहेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि सामान्य बसों की तरह ही यात्रियों से किराया लिया जाएगा और माघ मेला के नाम पर कोई अतिरिक्त सरचार्ज नहीं वसूला जाएगा। इससे दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को आर्थिक राहत भी मिलेगी।
श्रद्धालुओं के लिए बस संचालन का मुख्य केंद्र मेजर सलमान अंतरराज्यीय बस अड्डा होगा। यात्रियों की भीड़ को संतुलित रखने के लिए संचालन व्यवस्था को अलग अलग डिपो में बांटा गया है। माती डिपो कानपुर देहात फतेहपुर और उन्नाव डिपो की बसों को विशेष रूप से प्रयागराज रूट पर लगाया गया है। इसके अलावा लंबी दूरी की बसों के साथ साथ 50 विशेष शटल बसें भी चलाई जाएंगी। ये शटल बसें प्रयागराज के बाहरी स्टैंड से श्रद्धालुओं को संगम क्षेत्र के निकटतम स्थानों तक पहुंचाने और वापस लाने का काम करेंगी ताकि बुजुर्गों महिलाओं और बच्चों को लंबी दूरी पैदल न चलनी पड़े।
रोडवेज प्रशासन ने बसों की तकनीकी और यात्री सुविधा से जुड़ी तैयारियों पर भी खास ध्यान दिया है। सभी बसों में फाग लैंप हेडलाइट विंडो कैचर हार्न सीटों की स्थिति और साफ सफाई की नियमित जांच की जा रही है। माघ मेले के दौरान विशेषकर मौनी अमावस्या के स्नान पर्व पर यात्रियों का दबाव अत्यधिक रहता है। इसे देखते हुए मेजर सलमान बस अड्डे पर अतिरिक्त टिकट काउंटर और हेल्प डेस्क बनाने की भी योजना है। बसों के फेरे इस तरह तय किए गए हैं कि किसी भी यात्री को बस स्टैंड पर दस से पंद्रह मिनट से अधिक इंतजार न करना पड़े।
इसके साथ ही बसों के सुचारू संचालन के लिए सभी डिपो प्रबंधकों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। किसी बस के खराब होने की स्थिति में तुरंत दूसरी बस भेजने के लिए रिजर्व बेड़ा तैयार रखा गया है। रोडवेज अधिकारियों का कहना है कि इन व्यवस्थाओं से माघ मेला में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव मिलेगा।
माघ मेले के लिए रोडवेज ने कसी कमर, कानपुर रीजन से 270 बसें चलेंगी

कानपुर रीजन से माघ मेले के लिए 270 रोडवेज बसें व 9 इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी, सामान्य किराया लगेगा।
Category: uttar pradesh kanpur transport
LATEST NEWS
-
उत्तर प्रदेश संस्कृत बोर्ड परीक्षाएं 19 फरवरी से होंगी शुरू, 56 हजार छात्र शामिल
उत्तर प्रदेश संस्कृत शिक्षा परिषद की हाईस्कूल, इंटरमीडिएट और डिप्लोमा परीक्षाएं 19 फरवरी से 28 फरवरी तक होंगी, 56 हजार से अधिक छात्र शामिल होंगे।
BY : Palak Yadav | 02 Jan 2026, 01:30 PM
-
माघ मेले के लिए रोडवेज ने कसी कमर, कानपुर रीजन से 270 बसें चलेंगी
कानपुर रीजन से माघ मेले के लिए 270 रोडवेज बसें व 9 इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी, सामान्य किराया लगेगा।
BY : Palak Yadav | 02 Jan 2026, 12:23 PM
-
बरसाना राधारानी मंदिर में नववर्ष पर उमड़ी भक्तों की भीड़, दो महिलाएं हुईँ अस्वस्थ
नववर्ष पर बरसाना के राधारानी मंदिर में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा, भीड़ के दबाव में दो महिलाएं अस्वस्थ हुईं और मामूली हादसा टला।
BY : Palak Yadav | 02 Jan 2026, 12:06 PM
-
बीएचयू ने टाइम्स रैंकिंग 2026 में सुधारी स्थिति, वैश्विक लक्ष्य के लिए बड़ी चुनौतियां
बीएचयू ने टाइम्स रैंकिंग 2026 में अपनी स्थिति सुधारी है, पर वैश्विक शीर्ष हेतु शोध, अंतरराष्ट्रीय सहयोग व परिसर अनुशासन पर और काम करना होगा।
BY : Palak Yadav | 02 Jan 2026, 11:51 AM
-
प्रयागराज माघ मेले में श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा, 11 जोड़ी ट्रेनें रुकेंगी
माघ मेला में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने अहम निर्णय लिया है, 11 जोड़ी मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों को मिलेगा आंशिक ठहराव।
BY : Pradyumn Kant Patel | 02 Jan 2026, 11:42 AM