Sat, 04 Oct 2025 19:46:27 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी: रोहनिया में शनिवार को भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय केशरीपुर, रोहनिया में जीएसटी संशोधन अभियान के अंतर्गत एक विशेष सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने की। सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष राम प्रकाश दुबे ने किया। उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लागू किए गए जीएसटी 2.0 संशोधन को ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि इससे आम जनता को सीधी राहत मिलेगी। वक्ताओं ने कहा कि नए संशोधित जीएसटी ढांचे से छोटे व्यापारियों, उद्यमियों और उपभोक्ताओं के बीच पारदर्शिता बढ़ेगी, जिससे आर्थिक बोझ कम होगा। साथ ही, उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे लोगों के बीच जाकर इस योजना के लाभ और सुधारों के बारे में विस्तार से जानकारी दें।
अपने संबोधन में भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह निर्णय आम नागरिकों को राहत देने वाला है। सरकार लगातार इस दिशा में काम कर रही है कि टैक्स सिस्टम सरल और जनहितकारी बने। जीएसटी 2.0 केवल एक सुधार नहीं, बल्कि 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' की दिशा में ठोस कदम है, जो देश की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।" उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियां हमेशा जनकल्याण के केंद्र में रही हैं, और यह संशोधन उसी का परिणाम है।
कार्यक्रम का संचालन जीएसटी संयोजक एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष अरविंद प्रधान ने किया। उन्होंने कहा कि संशोधित जीएसटी संरचना के बाद आवश्यक वस्तुओं पर करों में कमी आने से आम आदमी की जेब पर भार कम होगा। इससे व्यापार जगत में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और देश की आर्थिकी और मजबूत होगी।
इस अवसर पर जिला सह संयोजक दीप सिंह, राजीव वर्मा, पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, प्रदेश मंत्री (ओबीसी मोर्चा) ज्योति सोनी, जिला महामंत्री सुरेंद्र पटेल, प्रवीण सिंह, संजय सोनकर, पवन सिंह, सुरेश सिंह, विनोद पटेल, प्रवेश पटेल, मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश पटेल, आलोक पांडेय, प्रदीप प्रजापति, पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष विजय राज यादव, यूसुफ खान एवं ओमप्रकाश प्रियदर्शी सहित अनेक कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
सम्मेलन के अंत में सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस जनहितकारी निर्णय के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और संकल्प लिया कि वे इस अभियान को गांव-गांव और घर-घर तक पहुंचाएंगे, ताकि हर नागरिक को जीएसटी 2.0 से मिलने वाले लाभ की जानकारी प्राप्त हो सके।