वाराणसी: 67 वर्षीय व्यापारी ने गंगा में कूदकर दी जान, सुसाइड नोट में धोखे का जिक्र

वाराणसी में 67 वर्षीय व्यापारी ने गंगा में कूदकर आत्महत्या कर ली, सुसाइड नोट में उन्होंने पैसे के धोखे का उल्लेख किया है।

Wed, 03 Dec 2025 15:41:59 - By : Shriti Chatterjee

वाराणसी में मंगलवार को एक दुखद घटना सामने आई जब बड़ा देव मोहल्ले के रहने वाले 67 वर्षीय सुरेन्द्र केशरी उर्फ मुन्ना ने गंगा में कूदकर अपनी जान दे दी. पुलिस के अनुसार उन्हें मौके से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उन्होंने लिखा है कि उनके साथ धोखा हुआ है और लोग उनका पैसा वापस नहीं कर रहे हैं. घटना के बाद पूरे परिवार में गहरा सदमा है और क्षेत्र में शोक का माहौल है.

सुरेन्द्र केशरी हिमांशु इलेक्ट्रॉनिक नाम से दुकान चलाते थे और परिवार के साथ उसी परिसर में रहते थे. उनके परिवार में तीन बेटियां और एक बेटा है. परिजनों ने बताया कि वह हमेशा शांत स्वभाव के और मेहनती व्यक्ति थे. हाल के कुछ महीनों में वह आर्थिक दबाव का सामना कर रहे थे, लेकिन उन्होंने कभी यह संकेत नहीं दिया था कि वह इस तरह का कदम उठा सकते हैं.

घटना सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे हुई. पुलिस ने बताया कि सुरेन्द्र अपने कर्मचारी के साथ घर से निकले थे. कर्मचारी ने जानकारी दी कि सुरेन्द्र ने उसे नाश्ते के लिए भेजा था. जब वह वापस लौटा तो सुरेन्द्र वहां नहीं थे. कुछ समय बाद परिवार को सूचना दी गई और तलाश शुरू की गई. खोज के दौरान गणेश घाट के पास उनका शव मिला जिसे बाहर निकाला गया और बाद में पुलिस को सूचना दी गई.

मंगलवार को पुलिस ने उनके कमरे की तलाशी ली जिसमें सुसाइड नोट मिला. इसमें लिखा था कि कुछ लोगों ने उनका पैसा नहीं लौटाया और इस कारण वह गंभीर मानसिक तनाव में थे. उनके करीबी लोगों का कहना है कि वह पिछले कुछ समय से आर्थिक समस्याओं की चर्चा करते थे. परिवार का कहना है कि वह लगातार व्यापार में आई गिरावट को लेकर चिंतित रहते थे.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि किन परिस्थितियों ने उन्हें इस कदम तक पहुंचा दिया. यह घटना एक बार फिर यह सवाल खड़ा करती है कि आर्थिक दबाव और मानसिक तनाव लोगों को किस हद तक प्रभावित कर रहे हैं और समय रहते उनकी सहायता कैसे की जाए.

काशी तमिल संगमम 4.0 के दूसरे दिन नमो घाट पर कलाकारों ने बिखेरे सांस्कृतिक रंग

वाराणसी: विश्व दिव्यांग दिवस पर कैंट विधायक सौरभ ने बांटी उम्मीदों की रोशनी, 299 दिव्यांगजन हुए लाभान्वित

अयोध्या में बिजली बिल बकाया बढ़ा, एकमुश्त समाधान योजना में धीमी गति से पंजीकरण

योगी सरकार की सौर ऊर्जा नीति से यूपी की अर्थव्यवस्था में बड़ा बदलाव, 1003.64 मेगावाट क्षमता

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की बड़ी लापरवाही, छात्र जुनैद को मिली दो LLB डिग्रियां