Mon, 06 Oct 2025 11:43:16 - By : Shriti Chatterjee
वाराणसी: चौबेपुर के चुकहां गांव में लगातार बारिश और जल निकासी की खराब व्यवस्था के कारण सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया। सोनकर बस्ती में पानी जमा होने से लोगों के घरों और दरवाजों में जलभराव हो गया। इससे नाराज ग्रामीणों ने चौबेपुर बलुआघाट रोड पर बांस बांधकर सड़क जाम कर दिया और धरने पर बैठ गए। महिलाओं और बच्चों ने भी प्रदर्शन में भाग लिया।
ग्रामीणों ने बताया कि सोनकर बस्ती में जल निकासी की समस्या कम से कम दस वर्षों से बनी हुई है। बारिश के दौरान इलाके में भारी जलभराव हो जाता है, जिससे लोगों को घर से निकलने में भी मुश्किल होती है। सोमवार को दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जलभराव और गंभीर हो गया, जिससे ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ गया।
स्थानीय लोग यह भी कहते हैं कि इलाके के जनप्रतिनिधि इस समस्या से भलीभांति अवगत हैं, लेकिन अब तक जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं कराई गई। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यदि जल निकासी की व्यवस्था तत्काल नहीं की गई तो वे और भी बड़े आंदोलन पर उतरेंगे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और जाम खुलवाने का प्रयास किया।
ग्रामीणों का यह विरोध बारिश और जलभराव से उत्पन्न दिक्कतों के प्रति चिंता और असंतोष को दर्शाता है। लोगों की मांग है कि प्रशासन जल्द से जल्द सोनकर बस्ती में जल निकासी की ठोस व्यवस्था करे ताकि भविष्य में ऐसी समस्याओं से राहत मिल सके।