Wed, 17 Dec 2025 16:57:46 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी: भेलूपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदरपुर चौराहे के पास मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां जेसीबी से कुचलकर आठ साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। हादसा इतना अचानक और भयावह था कि मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। बच्चे की पहचान स्थानीय निवासी के रूप में की गई है, जो किसी काम से चौराहे के आसपास मौजूद था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, निर्माण कार्य में लगी जेसीबी के अचानक आगे बढ़ने से यह हादसा हुआ, जिसमें मासूम को संभलने का मौका तक नहीं मिल पाया।
घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गुस्से और गहरे दुख में डूबे परिजनों व स्थानीय लोगों ने सुंदरपुर चौराहे पर चक्का जाम कर दिया, जिससे इलाके में यातायात पूरी तरह ठप हो गया। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और आम जनजीवन प्रभावित हो गया। आक्रोशित लोगों का कहना था कि निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जा रही है और भारी मशीनों का संचालन लापरवाही से किया जा रहा है, जिसका खामियाजा मासूम को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा।
इस बीच बच्चे की मौत से नाराज परिजनों और स्थानीय लोगों ने मौके पर मौजूद जेसीबी को क्षतिग्रस्त कर दिया। स्थिति बिगड़ती देख घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही भेलूपुर एसीपी इंस्पेक्टर के साथ भारी पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे और हालात को काबू में करने की कोशिश शुरू की। पुलिस अधिकारियों ने परिजनों से बातचीत कर उन्हें शांत कराने का प्रयास किया और निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया।
पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जेसीबी चालक से पूछताछ की जा रही है और यह भी देखा जा रहा है कि मशीन किसके निर्देश पर और किन सुरक्षा इंतजामों के साथ चलाई जा रही थी। प्रशासन की ओर से परिजनों को हर संभव मदद दिलाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया है।
घटना के बाद से इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि व्यस्त इलाकों में भारी मशीनों के संचालन पर सख्त नियंत्रण किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की दर्दनाक घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। मासूम की असमय मौत ने एक बार फिर शहर में निर्माण कार्यों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।