वाराणसी: भदैनी स्थित फैब इंडिया शोरूम में भीषण आग से लाखों का माल राख

वाराणसी के भदैनी में फैब इंडिया शोरूम में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लगी, लाखों का सामान जला पर कोई हताहत नहीं हुआ।

Sun, 19 Oct 2025 13:25:42 - By : Yash Agrawal

वाराणसी के भदैनी क्षेत्र में रविवार सुबह फैब इंडिया शोरूम में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें शोरूम के बड़े हिस्से को तेजी से अपनी चपेट में ले रही थीं। स्थानीय लोगों ने जैसे ही आग देखी, उन्होंने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी।

मौके पर तत्काल दो दमकल गाड़ियां पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद करीब 30 से 40 मिनट में आग पर काबू पाया गया। आग ने दुकान में रखी साड़ियां, सूट, इत्र और अन्य कॉस्मेटिक सामग्री को पूरी तरह जला दिया। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। लाइट बॉक्स में चिंगारी उठने के बाद आग ने विकराल रूप ले लिया और दुकान के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया।

फायर ब्रिगेड के अधिकारी इन्द्रजीत वर्मा ने बताया कि सुबह 10:45 बजे 112 पर सूचना मिली। इसके बाद तुरंत भेलूपुर और चेतगंज की फायर गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। उन्होंने कहा कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी और शोरूम में रखा सामान पूरी तरह से आग की चपेट में आ गया। घटना के दौरान कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन लाखों रुपये मूल्य का माल जलकर राख हो गया।

पुलिस और दमकल विभाग आग लगने के कारणों की पूरी तरह जांच कर रहे हैं और शोरूम मालिक को भी नुकसान का आकलन करने के लिए बुलाया गया है। इलाके में आग लगने के बाद सुरक्षा और सावधानी के महत्व पर जोर दिया गया है।

अयोध्या: दीपोत्सव 2025 में सरयू तट पर 26 लाख दीपों से जगमगाई रामनगरी, बना विश्व रिकॉर्ड

वाराणसी में वित्तीय ठगी गिरोह का भंडाफोड़, मुख्य सरगना गिरफ्तार बाकी सदस्यों की तलाश

वाराणसी का 5.48 करोड़ का स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशन 10 दिन में ही खराब, कूड़ा फिर से बिखरा

लखनऊ में दशहरा-धनतेरस पर ऑटोमोबाइल सेक्टर ने बनाए रिकॉर्ड, 538 करोड़ की बिक्री

लखनऊ में नशामुक्त मैराथन में दौड़े हजारों लोग, सांसद कौशल किशोर ने किया नेतृत्व