Mon, 22 Dec 2025 11:54:21 - By : Palak Yadav
वाराणसी में राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। करणी सेना के जिलाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने कैंट थाने में आजमगढ़ के एक भाजपा नेता के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि भाजपा नेता ने फोन कॉल पर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। मामले को गंभीर मानते हुए पुलिस ने तहरीर और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पार्वती नगर पांडेयपुर निवासी आलोक कुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि संगठन के निर्देश पर उन्नीस दिसंबर को ईडब्ल्यूएस सरलीकरण की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया था। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह साघुवंशी भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी की ओर से शासन स्तर पर बातचीत कर समाधान का आश्वासन दिया गया था। इसके बाद संगठन ने अपना पूर्व निर्धारित धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया और इसकी जानकारी संगठन स्तर पर साझा कर दी गई थी।
आलोक कुमार सिंह के अनुसार इसी क्रम में बीस दिसंबर की सुबह करीब साढ़े नौ बजे आजमगढ़ जिले के पल्हना मंडल के भाजपा मंडल अध्यक्ष विक्रांत सिंह का फोन आया। आरोप है कि कॉल आते ही उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग किया और गाली गलौज शुरू कर दी। कारण पूछने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। आलोक का कहना है कि उन्होंने इस पूरी बातचीत की वाइस रिकॉर्डिंग कर ली, जिसे साक्ष्य के रूप में पुलिस को सौंपा गया है।
कैंट थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि शिकायतकर्ता की ओर से तहरीर के साथ वाइस रिकॉर्डिंग उपलब्ध कराई गई है। प्रारंभिक जांच के बाद आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 351 उपधारा 3, 352 और 354 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।