Fri, 12 Dec 2025 13:51:42 - By : Palak Yadav
वाराणसी के मिर्जामुराद क्षेत्र के खरगरामपुर गांव में शुक्रवार दोपहर उस समय भारी अफरा तफरी मच गई जब अशोक चौहान नाम का युवक अचानक हाईटेंशन बिजली के खंभे पर चढ़ गया और अपनी शादीशुदा प्रेमिका को मौके पर बुलाने की मांग करने लगा। घटना के कुछ ही मिनटों में यह खबर पूरे इलाके में फैल गई और गांव के लोगों की बड़ी संख्या वहां पहुंच गई। ग्रामीणों के बीच चिंता और बेचैनी का माहौल बन गया क्योंकि युवक बार बार इस बात पर जोर दे रहा था कि यदि प्रेमिका को बुलाया नहीं गया तो वह नीचे नहीं उतरेगा और अपनी जान तक दे सकता है।
घटना के दौरान अशोक ऊपर से ही लगातार अपनी भावनाएं व्यक्त करता रहा और यही दोहराता रहा कि वह प्रेमिका से बात किए बिना नीचे नहीं आएगा। यह स्थिति धीरे धीरे गंभीर होती देख स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों ने पहले भीड़ को नियंत्रित किया और फिर अशोक से शांत रहने और खंभे से नीचे उतरने की अपील की। पुलिस की कोशिश थी कि बातचीत के माध्यम से वह किसी भी अनहोनी से बच सके और सुरक्षित तरीके से नीचे आ सके।
गांव के लोगों में इस घटना को लेकर मिश्रित प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। कुछ लोगों ने इसे प्रेम में भावनाओं की चरम सीमा बताया, जबकि कई लोगों ने इसे एक गैर जिम्मेदाराना कदम माना जिससे न केवल उसकी जान को खतरा था बल्कि पूरे गांव के लिए भी जोखिम की स्थिति पैदा हो गई। सामाजिक स्तर पर भी इस घटना ने सवाल खड़े किए कि रिश्तों में तनाव और जटिलताएं किस तरह अचानक अप्रत्याशित स्थितियां पैदा कर सकती हैं।
पुलिस ने मौके की नाजुकता को समझते हुए शांतिपूर्वक कार्रवाई की और स्थिति को बिगड़ने नहीं दिया। देर तक समझाने बुझाने के प्रयास जारी रहे और अधिकारी यह सुनिश्चित करते रहे कि कोई अप्रिय घटना न हो। यह पूरा घटनाक्रम गांव के लिए एक असामान्य अनुभव बन गया जिसने ग्रामीणों के बीच लंबे समय तक चर्चा का विषय रहने वाली घटना का रूप ले लिया।