वाराणसी में बनेगा आधुनिक छह मंजिला नगर निगम सदन, अक्टूबर से निर्माण आरंभ

वाराणसी में 98.83 करोड़ से आधुनिक छह मंजिला नगर निगम सदन भवन बनेगा, जिसमें पार्षदों व अधिकारियों को आधुनिक सुविधाएँ मिलेंगी, अक्टूबर से निर्माण शुरू।

Tue, 07 Oct 2025 11:04:25 - By : Garima Mishra

वाराणसी में नगर निगम का नया सदन भवन जल्द ही बनकर तैयार होने वाला है। अक्तूबर से शुरू होने वाले इस निर्माण कार्य के लिए शासन ने सीएंडडीएस को जिम्मेदारी दी है। टेंडर प्रक्रिया के तहत छह कंपनियों ने अपनी बोली प्रस्तुत की है और जल्द ही एक कंपनी का चयन कर निर्माण कार्य आरंभ किया जाएगा।

इस नए सदन की कुल लागत 98.83 करोड़ रुपये है और इसे छह मंजिला बनाया जाएगा। भवन में पार्षदों के लिए अलग से कक्ष और सुविधाओं के साथ 300 लोगों की बैठने की क्षमता वाला कॉन्फ्रेंस हॉल होगा। अंडरग्राउंड पार्किंग की सुविधा, प्रशासनिक भवन, पशुपालन विभाग, इंजीनियरिंग, स्वास्थ्य, पुलिस चौकी और सचिव दफ्तर भी इसमें शामिल होंगे। वर्तमान में टाउनहॉल में होने वाली पार्षदों की बैठकों और नगर निगम से जुड़े अन्य कार्यों को नए सदन भवन में आसानी से संचालित किया जा सकेगा।

भवन की विशेषताएं आधुनिक तकनीक और काशी की सांस्कृतिक पहचान का मेल हैं। सात मंजिला इस भवन में हाईटेक कंट्रोल रूम से परिसर की निगरानी की जाएगी और फायर सेफ्टी के लिए अलार्म सिस्टम स्थापित होगा। निर्माण स्थल डॉ संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम के पिछले गेट से लेकर नगर आयुक्त कार्यालय के पास तक होगा, जिसके लिए निगम की उत्तरी इमारत का कुछ हिस्सा भी तोड़ा जाएगा। भवन के डिजाइन में हरियाली का विशेष ध्यान रखा गया है और लगभग 70 हजार स्क्वायर फीट क्षेत्र में यह बनाया जाएगा।

नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि नया सदन भवन न केवल पार्षदों और प्रशासनिक अधिकारियों के लिए सुविधाजनक होगा, बल्कि काशी की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक छवि को भी प्रतिबिंबित करेगा। इस भवन के बनने के बाद यह नगर निगम परिसर का एक प्रमुख आकर्षण केंद्र बन सकता है।

दिल्ली : हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, बिजली मौलिक अधिकार, किराएदार को नहीं कर सकते वंचित

लुधियाना में नशे के इंजेक्शन से युवक की दर्दनाक मौत, परिवार सदमे में

वाराणसी: बंद कमरे में आमने-सामने लटकते मिले पति-पत्नी के शव, मासूम बेटियों की उजड़ गई दुनियां

आगरा: दिल्ली हाईवे पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, बाइक को दो किमी तक घसीटा

लोकसभा में मनरेगा के नाम और प्रावधानों में बदलाव को लेकर सियासी घमासान तेज