Wed, 24 Dec 2025 00:12:29 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी: मकर संक्रांति के पावन पर्व की आहट के साथ ही काशी के आसमान में रंग-बिरंगी पतंगों का उत्साह चरम पर है, लेकिन इस उत्साह में खलल डालने वाले और बेजुबानों व इंसानों की जिंदगी के लिए काल बनने वाले 'प्रतिबंधित चाइनीज मांझे' के खिलाफ वाराणसी पुलिस ने अब आर-पार की लड़ाई छेड़ दी है। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने स्वयं कमान संभालते हुए शहर की सड़कों पर सघन निरीक्षण किया और स्पष्ट संदेश दिया कि यह जानलेवा व्यापार अब किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मंगलवार को चले एक विशेष और व्यापक अभियान के तहत पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से कुल 6 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 202 किलोग्राम प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बरामद किया है, जो हजारों जिंदगियों को खतरे में डालने के लिए काफी था।
पुलिस कमिश्नर की सख्ती और जमीनी हकीकत परखने के लिए किए गए औचक निरीक्षण ने महकमे में हड़कंप मचा दिया है। कमिश्नर ने जे.पी. मेहता, फुलवरिया, मंडुवाडीह, ककरमत्ता, भिखारीपुर तिराहा, अखरी बाईपास, मोहनसराय, चांदपुर एवं बौलिया तिराहा सहित शहर के प्रमुख और व्यस्ततम मार्गों पर न केवल यातायात व्यवस्था और सड़क सुरक्षा का जायजा लिया, बल्कि स्वयं दुकानों पर जाकर चाइनीज मांझे की चेकिंग भी करवाई। इस दौरान पुलिस की अलग-अलग टीमों ने बड़ी कामयाबी हासिल की। जैतपुरा पुलिस ने सबसे बड़ी खेप पकड़ते हुए 115 किलो मांझा जब्त किया, जबकि रोहनिया से 50 किलो, लक्सा से 15 किलो, मंडुवाडीह से 12 किलो और चेतगंज से 10 किलो प्रतिबंधित मांझा बरामद कर कुल छह लोगों को सलाखों के पीछे भेज दिया गया है। पुलिस आयुक्त ने स्पष्ट कर दिया है कि चोरी-छिपे मांझा बेचने और भंडारण करने वालों के विरुद्ध कठोरतम वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी और यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।
प्रशासन की इतनी सख्ती और पूर्व में दी गई चेतावनियों के बावजूद, मुनाफे के लालच में दुकानदार चोरी-छिपे मौत का यह सामान बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं, जो चिंता का विषय है। कमिश्नर ने अतिक्रमण को लेकर भी कड़ा रुख अपनाया है और सभी थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वे प्रतिदिन बल के साथ निकलकर सड़कों और फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त कराएं। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि यदि किसी ने निर्देशों का उल्लंघन किया, तो सीधे अभियोग पंजीकृत कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रामनगर पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में: क्या किसी बड़े हादसे का है इंतजार?
एक तरफ जहां पुलिस कमिश्नर और शहर की अन्य पुलिस टीमें चाइनीज मांझे के खिलाफ युद्धस्तर पर अभियान चला रही हैं, वहीं दूसरी तरफ गंगा पार रामनगर क्षेत्र से आ रही खबरें पुलिसिया तंत्र की एक अलग ही तस्वीर पेश कर रही हैं।
हमारे रामनगर संवाददाता के अनुसार, इस क्षेत्र में चाइनीज मांझे का काला कारोबार बिना किसी रोक-टोक के धड़ल्ले से जारी है। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि यहां पुलिस की निष्क्रियता के चलते दुकानदार बेखौफ होकर प्रतिबंधित मांझा बेच रहे हैं। लोगों का कहना है कि अगर स्थानीय पुलिस की मंशा साफ हो और वे चाहें, तो क्षेत्र में एक रील भी नहीं बिक सकती, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई न होना यह दर्शाता है कि शायद रामनगर पुलिस प्रशासन कुंभकर्णी नींद में है और किसी भीषण दुर्घटना या किसी के गला कटने जैसी अनहोनी का इंतजार कर रहा है। शहर और रामनगर की पुलिसिंग में यह विरोधाभास उच्च अधिकारियों के लिए जांच का विषय है।
जागरूक नागरिक बनें, हमें भेजें सूचना
यह लड़ाई केवल प्रशासन की नहीं, बल्कि हम सबकी है। न्यूज रिपोर्ट अपने सभी सम्मानित पाठकों और जागरूक नागरिकों से अपील करता है कि यदि आपके आसपास कोई भी दुकानदार चोरी-छिपे चाइनीज मांझा बेचता हुआ दिखाई दे, तो मूकदर्शक न बनें। आप उसकी फोटो या वीडियो खींचकर हमारे कार्यालय को भेजें। आपकी पहचान पूरी तरह से गुप्त रखी जाएगी और हम उस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित करेंगे ताकि प्रशासन मजबूर होकर कार्रवाई करे। आइए, मिलकर इस मकर संक्रांति को सुरक्षित बनाएं।