दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी

दिल्ली में हुए धमाके के बाद वाराणसी में हाई अलर्ट जारी, पुलिस सार्वजनिक स्थानों और रेलवे स्टेशनों पर सघन चेकिंग कर रही है।

Mon, 10 Nov 2025 21:02:06 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: देश की राजधानी दिल्ली में हुए धमाके के बाद काशी में सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता बढ़ा दी है। वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने पूरे जिले में हाई अलर्ट जारी करते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों, धार्मिक स्थानों और रेलवे स्टेशनों पर पुलिस ने सघन गश्त शुरू कर दी है। कैंट रेलवे स्टेशन समेत अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है।

दिल्ली में धमाका होने की खबर मिलते ही वाराणसी पुलिस फोर्स तुरंत सक्रिय हो गई। शहर में प्रवेश करने वाले सभी प्रमुख मार्गों पर वाहनों की गहन जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति पर तुरंत कार्रवाई की जाए। देर रात तक पुलिस की गाड़ियाँ अलग-अलग थानों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में गश्त करती रहीं।

कैंट रेलवे स्टेशन, जो वाराणसी का सबसे व्यस्त स्टेशन माना जाता है, वहां सुरक्षा व्यवस्था को और भी कड़ा कर दिया गया है। प्लेटफार्म नंबर नौ पर डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार के नेतृत्व में बड़े पैमाने पर चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस टीम ने यात्रियों के सामानों की बारीकी से जांच की, वहीं रेलवे परिसर और पार्किंग क्षेत्र में खड़े वाहनों की तलाशी ली गई। सुरक्षा बलों ने स्टेशन के अंदर मौजूद हर संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की और पहचान पत्र की जांच की।

डीसीपी प्रमोद कुमार ने बताया कि दिल्ली की घटना के बाद वाराणसी में भी सतर्कता जरूरी है क्योंकि यह शहर धार्मिक दृष्टि से बेहद संवेदनशील है और यहां देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु रोज आते हैं। ऐसे में किसी भी संभावित खतरे को रोकने के लिए पूरी पुलिस टीम चौकन्नी है। उन्होंने कहा कि “हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि काशी में शांति, सुरक्षा और श्रद्धालुओं की निर्भयता बनी रहे।”

इसके साथ ही सिगरा, गोदौलिया, चौकाघाट, और लहरतारा जैसे मुख्य बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर भी पुलिस ने पैदल गश्त शुरू कर दी है। बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड की मदद से बस अड्डों और पार्किंग स्थलों की तलाशी ली जा रही है। पुलिस कर्मियों को आदेश दिए गए हैं कि किसी भी लावारिस वस्तु या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल कंट्रोल रूम को दें।

शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की निगरानी बढ़ा दी गई है। कंट्रोल रूम से सभी प्रमुख स्थलों की लाइव मॉनिटरिंग की जा रही है। वहीं, स्थानीय खुफिया इकाइयों (L.I.U.) को भी सक्रिय कर दिया गया है ताकि किसी भी तरह की अफवाह या गलत सूचना से माहौल बिगड़ने न पाए।

वाराणसी प्रशासन का कहना है कि फिलहाल शहर में शांति है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने स्पष्ट किया है कि कोई भी ढिलाई बरती नहीं जाएगी। नागरिकों से अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी तुरंत पुलिस को दें और अफवाहों पर ध्यान न दें।

वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार

दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी

दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट

वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में

लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी