Mon, 08 Dec 2025 12:41:31 - By : Palak Yadav
वाराणसी और पूर्वांचल में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। तापमान एक बार फिर दस डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है और गलन का असर स्पष्ट रूप से महसूस होने लगा है। शहर में सुबह के समय सिहरन भरी ठंड के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है जबकि आसपास के अंचलों में देर तक कोहरे की चादर छाई रही। सुबह नौ बजे के बाद सूरज निकलने पर कोहरा धीरे धीरे छंटा लेकिन ठंडक में कमी नहीं आई। मौसम विभाग का कहना है कि यह ठंड आने वाले दिनों में और बढ़ सकती है क्योंकि पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव दोबारा सक्रिय हो गया है। इसका असर मैदानी क्षेत्रों में तेज पछुआ हवाओं के रूप में दिखाई देगा जिसके चलते गलन और कोहरा और अधिक बढ़ेगा।
शहर के घरों में ठंड से बचाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। पंखे अब बंद हो चुके हैं और कंबल तथा रजाई का उपयोग बढ़ गया है। गीजर और हीटर भी लगातार चलाए जा रहे हैं। बिजली की खपत में सामान्य तौर पर कमी आती है लेकिन ठंड बढ़ने के साथ ही हीटर और गीजर के उपयोग से घरों में बिजली मांग फिर बढ़ने लगी है। बिजली विभाग ने आपूर्ति व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए तैयारी तेज कर दी है ताकि उपभोक्ताओं को किसी तरह की परेशानी न हो। दूसरी ओर नगर निगम और जिला प्रशासन ने रैन बसेरों में व्यवस्था मजबूत की है और चौराहों, बस स्टैंडों तथा रेलवे स्टेशन पर अलाव जलाने की व्यवस्था कर दी गई है जिससे जरूरतमंद लोग राहत पा सकें।
पिछले चौबीस घंटों में अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.1 डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 2 डिग्री कम है। आर्द्रता का स्तर दिन में 79 प्रतिशत और रात में 64 प्रतिशत दर्ज किया गया। मौसम विभाग द्वारा जारी सैटेलाइट तस्वीरों में यह स्पष्ट है कि पश्चिमी विक्षोभ कश्मीर पर सक्रिय है और वहां भारी बर्फबारी की संभावना है। इसका सीधा असर कुछ दिनों बाद पूर्वांचल और अन्य मैदानी इलाकों में ठंडी और गलन भरी हवाओं के रूप में पहुंचेगा। विभाग ने अभी मौसम में किसी बड़े बदलाव का अनुमान नहीं जताया है लेकिन चेतावनी दी है कि सुबह और रात की ठंड अब और अधिक बढ़ेगी।
वाराणसी में लोग अलाव के पास बैठकर राहत पा रहे हैं जबकि कई स्थानों पर स्थानीय प्रशासन ने भी सामुदायिक अलाव की व्यवस्था शुरू कर दी है। गलन और कोहरे के इस मौसम में सड़क पर भी यातायात प्रभावित हो रहा है क्योंकि सुबह के समय दृश्यता कम हो जाती है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस समय लोगों को खासतौर पर सुबह और देर शाम बाहर निकलते समय सावधान रहना चाहिए और आवश्यकता न होने पर घर में ही रहना बेहतर है। शहर में बढ़ती ठंड ने यह संकेत भी दे दिया है कि सर्दी का दौर अभी और कड़ा होने वाला है और इसके लिए लोगों को पूरी तैयारी के साथ रहना होगा।