वाराणसी: मारुति नगर में सीवर जलभराव से गुस्साई जनता ने किया सड़क जाम, सपा नेता हिरासत में

वाराणसी के मारुति नगर में छह माह से सीवर जलभराव से परेशान लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया, जिसमें सपा नेता अजय फौजी को पुलिस ने हिरासत में लिया।

Wed, 15 Oct 2025 13:03:32 - By : Garima Mishra

वाराणसी के मारुति नगर में पिछले छह महीनों से जारी सीवर जलभराव की समस्या मंगलवार को स्थानीय लोगों के गुस्से का कारण बन गई। गंदे पानी और बदबू से परेशान निवासी लौटूवीर मंदिर के पास चक्का जाम कर नगर निगम के खिलाफ जोरदार धरना-प्रदर्शन पर उतरे।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को शांत करने का प्रयास किया। इस दौरान प्रदर्शन में शामिल महिलाओं और पुलिस के बीच तीखी बहस देखने को मिली। पुलिस ने सड़क खाली करने की अपील की, लेकिन जब लोग नहीं माने तो सपा नेता अजय फौजी को हिरासत में ले लिया गया।

प्रदर्शन में शामिल पुरुष और महिलाएं हाथों में नारे लिखी तख्तियां लेकर आई थीं। प्रदर्शन का नेतृत्व सपा नेता अजय फौजी ने किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत देने के बावजूद नगर निगम ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, जिससे वे मजबूर होकर सड़क पर उतर आए।

सपा नेता अजय फौजी ने कहा कि पिछले छह महीनों से सीवर का गंदा पानी गलियों और घरों में भरा हुआ है। बदबू के कारण लोग घरों में कैद हैं। बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी हो रही है और बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। बार-बार शिकायत देने के बावजूद अधिकारी केवल आश्वासन देकर चले जाते हैं। उन्होंने कहा कि जनता की आवाज उठाना उनका अधिकार है और प्रशासन द्वारा गिरफ्तार करना पूरी तरह गलत है।

विरोध प्रदर्शन की सूचना पर एसीपी गौरव कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर चक्का जाम समाप्त करने की अपील की, लेकिन लोग नगर निगम के अधिकारियों को बुलाने और समस्या के त्वरित समाधान की मांग पर अड़े रहे। इसके बाद पुलिस ने सपा नेता अजय फौजी को हिरासत में लिया और दो नामजद समेत अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

अपर नगर आयुक्त ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारी महिलाओं को आश्वासन दिया कि समस्या का समाधान जल्द किया जाएगा। स्थानीय लोग प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं।

वाराणसी: लंका पुलिस ने 25 हजार के इनामी सहित छह गो-तस्करों को किया गिरफ्तार,पुलिस टीम को मिला 25000 ₹ का ईनाम

वाराणसी में प्रेस लिखी बिना नंबर प्लेट स्कूटी जब्त, फर्जी पत्रकारों पर कार्रवाई की मांग

वाराणसी: रामनगर में कल दो घंटे का पावर शटडाउन, 33 केवी लाइन पर अनुरक्षण

वाराणसी: रामनगर में गोवर्धन पूजनोत्सव की तैयारियां को लेकर हुई बैठक, रेजांगला युद्ध की झांकियां होंगी आकर्षण

वाराणसी: गंगा में स्नान करते समय चार दोस्त डूबे, एक की मौत, तीन को बचाया गया