Fri, 10 Oct 2025 15:39:31 - By : Garima Mishra
वाराणसी: मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के तमाचाबाद गांव के सामने शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जब प्रयागराज से वाराणसी की ओर जा रही एक बाइक तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक कई मीटर तक घिसटती चली गई और उसके परखच्चे उड़ गए।
घटना के तुरंत बाद आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कछवांरोड चौकी प्रभारी गणेश प्रसाद पटेल पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से कछवांरोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है।
घायल युवकों की पहचान रोहनिया थाना क्षेत्र के बैरवन (मोहनसराय) निवासी आदित्य विश्वकर्मा, अनूप और अजीत के रूप में हुई है। तीनों युवक प्रयागराज से किसी निजी कार्य से लौट रहे थे। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में लेकर सड़क पर यातायात सुचारू कराया। वहीं अज्ञात ट्रक की तलाश में टीमों को लगाया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घायलों के बयान और प्राप्त तहरीर के आधार पर ट्रक चालक के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से वाहन की पहचान में जुटी है।