वाराणसी का 5.48 करोड़ का स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशन 10 दिन में ही खराब, कूड़ा फिर से बिखरा

वाराणसी में 5.48 करोड़ की लागत से बना स्मार्ट वेस्ट मैनेजमेंट स्टेशन उद्घाटन के 10 दिन बाद ही खराब हो गया, जिससे स्वच्छता प्रयासों को बड़ा झटका लगा है।

Sun, 19 Oct 2025 14:13:57 - By : Shriti Chatterjee

वाराणसी शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण में शीर्ष पांच में लाने के संकल्प के साथ नगर निगम कई तैयारियों में लगा था, लेकिन धनेसरा तालाब पर 8 अक्टूबर को महापौर द्वारा उद्घाटन किए गए स्मार्ट वेस्ट मैनेजमेंट स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशन ने योजना को झटका दिया है। 5.48 करोड़ की लागत से तैयार इस स्टेशन का उद्देश्य था कि शहर का कूड़ा जमीन पर न बिखरे और इसे कैप्सूल में डालकर सीधे करसड़ा प्लांट भेजा जाए। उद्घाटन के अगले दिन से काम शुरू हुआ, लेकिन केवल दस दिन के भीतर ही यह स्टेशन खराब हो गया।

स्थानीय गार्ड असलम ने बताया कि 17 अक्टूबर तक मशीन सामान्य रूप से काम कर रही थी, लेकिन 18 अक्टूबर से यह अचानक बंद हो गई। मशीन की खराबी के कारण अब सभी गाड़ियां फ्लोर पर कूड़ा डालकर चली जा रही हैं। यह स्थिति शहर के स्वच्छता प्रयासों के लिए चिंता का विषय बन गई है। स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशन का निर्माण पुराने कूड़ाघरों को बंद करने और शहर में आधुनिक वेस्ट मैनेजमेंट प्रणाली लागू करने के उद्देश्य से किया गया था।

इस स्टेशन की क्षमता प्रतिदिन 60 टन कूड़ा निस्तारण करने की है। आईसीआईसीआई बैंक और आईसीआईसीआई फाउंडेशन ने सीएसआर के तहत इसमें 1.28 करोड़ की राशि से दो कैप्सूल, दो काम्पैक्टर, एक स्टेटिक मशीन और एक हुक लोडर प्रदान किए थे। इस स्टेशन के चलते आदमपुर जोन, कोतवाली जोन और आसपास के क्षेत्रों से आने वाला कूड़ा सीधे आधुनिक मशीनों के माध्यम से प्लांट तक पहुंचता था, जिससे धनेसरा तालाब और आसपास का क्षेत्र साफ और स्वच्छ रहता था।

अब स्टेशन के बंद होने के कारण जगह-जगह कूड़ा फैला हुआ है और नगर निगम के स्वच्छता प्रयास प्रभावित हो रहे हैं। शहर प्रशासन जल्द इस समस्या का समाधान करने और स्टेशन को पुनः चालू करने के उपाय तलाश रहा है ताकि वाराणसी की सफाई की योजना बाधित न हो और शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर रैंकिंग हासिल हो सके।

वाराणसी: जानलेवा चाइनीज मांझे पर पुलिस का कहर, 202 किलो जब्त 6 गिरफ्तार

वाराणसी: चौबेपुर थाना प्रभारी अजीत वर्मा को पुलिस आयुक्त ने किया लाइन हाजिर, इंद्रेश कुमार को मिली कमान

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग का बड़ा फैसला, UPTET परीक्षा स्थगित, लाखों छात्र प्रभावित

चंदौली: शोरूम की चमक-दमक के पीछे काली करतूत, मैनेजर पर लगा महिला कर्मियों से छेड़छाड़ का गंभीर आरोप

वाराणसी: ड्रग सिंडिकेट पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मास्टरमाइंड पर LOC जारी, अब बाबा के बुलडोजर की बारी