वाराणसी का 5.48 करोड़ का स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशन 10 दिन में ही खराब, कूड़ा फिर से बिखरा

वाराणसी में 5.48 करोड़ की लागत से बना स्मार्ट वेस्ट मैनेजमेंट स्टेशन उद्घाटन के 10 दिन बाद ही खराब हो गया, जिससे स्वच्छता प्रयासों को बड़ा झटका लगा है।

Sun, 19 Oct 2025 14:13:57 - By : Shriti Chatterjee

वाराणसी शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण में शीर्ष पांच में लाने के संकल्प के साथ नगर निगम कई तैयारियों में लगा था, लेकिन धनेसरा तालाब पर 8 अक्टूबर को महापौर द्वारा उद्घाटन किए गए स्मार्ट वेस्ट मैनेजमेंट स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशन ने योजना को झटका दिया है। 5.48 करोड़ की लागत से तैयार इस स्टेशन का उद्देश्य था कि शहर का कूड़ा जमीन पर न बिखरे और इसे कैप्सूल में डालकर सीधे करसड़ा प्लांट भेजा जाए। उद्घाटन के अगले दिन से काम शुरू हुआ, लेकिन केवल दस दिन के भीतर ही यह स्टेशन खराब हो गया।

स्थानीय गार्ड असलम ने बताया कि 17 अक्टूबर तक मशीन सामान्य रूप से काम कर रही थी, लेकिन 18 अक्टूबर से यह अचानक बंद हो गई। मशीन की खराबी के कारण अब सभी गाड़ियां फ्लोर पर कूड़ा डालकर चली जा रही हैं। यह स्थिति शहर के स्वच्छता प्रयासों के लिए चिंता का विषय बन गई है। स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशन का निर्माण पुराने कूड़ाघरों को बंद करने और शहर में आधुनिक वेस्ट मैनेजमेंट प्रणाली लागू करने के उद्देश्य से किया गया था।

इस स्टेशन की क्षमता प्रतिदिन 60 टन कूड़ा निस्तारण करने की है। आईसीआईसीआई बैंक और आईसीआईसीआई फाउंडेशन ने सीएसआर के तहत इसमें 1.28 करोड़ की राशि से दो कैप्सूल, दो काम्पैक्टर, एक स्टेटिक मशीन और एक हुक लोडर प्रदान किए थे। इस स्टेशन के चलते आदमपुर जोन, कोतवाली जोन और आसपास के क्षेत्रों से आने वाला कूड़ा सीधे आधुनिक मशीनों के माध्यम से प्लांट तक पहुंचता था, जिससे धनेसरा तालाब और आसपास का क्षेत्र साफ और स्वच्छ रहता था।

अब स्टेशन के बंद होने के कारण जगह-जगह कूड़ा फैला हुआ है और नगर निगम के स्वच्छता प्रयास प्रभावित हो रहे हैं। शहर प्रशासन जल्द इस समस्या का समाधान करने और स्टेशन को पुनः चालू करने के उपाय तलाश रहा है ताकि वाराणसी की सफाई की योजना बाधित न हो और शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर रैंकिंग हासिल हो सके।

अयोध्या: दीपोत्सव 2025 में सरयू तट पर 26 लाख दीपों से जगमगाई रामनगरी, बना विश्व रिकॉर्ड

वाराणसी में वित्तीय ठगी गिरोह का भंडाफोड़, मुख्य सरगना गिरफ्तार बाकी सदस्यों की तलाश

वाराणसी का 5.48 करोड़ का स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशन 10 दिन में ही खराब, कूड़ा फिर से बिखरा

लखनऊ में दशहरा-धनतेरस पर ऑटोमोबाइल सेक्टर ने बनाए रिकॉर्ड, 538 करोड़ की बिक्री

लखनऊ में नशामुक्त मैराथन में दौड़े हजारों लोग, सांसद कौशल किशोर ने किया नेतृत्व