वाराणसी: जीएसटी कटौती का लाभ उपभोक्ताओं को मिले, मुनाफाखोरी पर होगी कार्रवाई

वाराणसी राज्यकर विभाग ने जीएसटी कटौती का लाभ उपभोक्ताओं को देने के लिए विशेष अभियान चलाया, मुनाफाखोरों पर होगी कार्रवाई।

Sat, 22 Nov 2025 14:59:00 - By : Garima Mishra

वाराणसी: राज्यकर विभाग ने स्पष्ट किया है कि जीएसटी दरों में की गई कटौती का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचना चाहिए। विभाग ने बताया कि कई क्षेत्रों से शिकायत मिली है कि कुछ व्यापारी संशोधित दरों के बावजूद बिल में छूट नहीं दे रहे हैं। इसे गंभीरता से लेते हुए सरकार ने ऐसे व्यापारियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने का फैसला किया है। उद्देश्य है कि उपभोक्ताओं को सही कीमत पर सामान मिले और मुनाफाखोरी पर रोक लगाई जा सके।

उपायुक्त प्रशासन राज्यकर के अनुसार, विभाग के अधिकारी अपने क्षेत्रों में व्यापारियों से संपर्क कर उन्हें घटी हुई जीएसटी दरों की जानकारी दे रहे हैं। व्यापारियों से साफ कहा गया है कि वे बिल में संशोधित कर दर लागू करें और उपभोक्ताओं को फायदा दें। इसके साथ ही विभाग ने खरीदारों को भी जागरूक करने का अभियान शुरू किया है। ग्राहकों से अपील की गई है कि वे ऐसे व्यापारियों की सूचना दें जो बिल में जीएसटी छूट नहीं दिखा रहे हैं।

विशेष रूप से दवा दुकानों और हेल्थ सेंटरों पर यह निर्देश लागू रहेगा। दवाओं पर मिलने वाली तय जीएसटी छूट देना अनिवार्य है। राज्यकर विभाग ने सभी मेडिकल स्टोर्स और हेल्थ सेंटर संचालकों से कहा है कि वे कीमतों में कमी का सीधा लाभ उपभोक्ताओं को दें। दवा खरीदने वाले लोगों से भी अपील की गई है कि वे बिल अवश्य लें ताकि अनियमितता की पहचान हो सके।

औषधि निरीक्षक, खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग ने कहा कि दवाओं का मूल्य निर्धारण और बाजार में उसकी उपलब्धता सुनिश्चित करना केंद्र सरकार की एजेंसी नेशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी की जिम्मेदारी है। इसलिए किसी भी दवा व्यापारी को इसके विपरीत कार्रवाई करने की अनुमति नहीं है।

सरकारी अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जीएसटी छूट लागू न करने वाले हेल्थ सेंटरों और दवा व्यापारियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। यह अभियान अगले दिनों में और तेज किया जाएगा ताकि उपभोक्ताओं को पूरी तरह लाभ मिल सके और बाजार में पारदर्शिता बनी रहे।

वाराणसी: कैंट विधायक ने शिवपुरवा में ₹6.05 लाख के दो मार्ग निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास

वाराणसी: रामनगर में सपा ने मनाई मुलायम सिंह यादव की जयंती, किया वृक्षारोपण

चंदौली: केमिस्ट हत्याकांड की जांच वाराणसी तक फैली, करोड़ों की जमीन विवाद से जुड़ा मामला

अयोध्या: राम मंदिर ध्वजारोहण की तैयारी तेज, 48 घंटे में फोरलेन सड़क तैयार

मऊ में दर्दनाक सड़क हादसा, बारात से लौट रहे युवक की कार नाले में गिरी, मौत