Thu, 09 Oct 2025 15:25:10 - By : Garima Mishra
वाराणसी: जिले के लोहता थाना क्षेत्र के घमहापुर गांव में बुधवार की रात एक शादी वाले घर में चोरी की घटना सामने आई। घटना में चोरों ने नकदी और गहनों पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की गई संपत्ति लड़की की शादी के लिए रखी गई थी। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए।
सोमारू पटेल ने बताया कि उनकी बेटी की शादी 16 नवंबर को होने वाली थी। शादी की तैयारियों के तहत उन्होंने लगभग दो लाख चालीस हजार रुपये नकद और तीन सोने की चैन, दो अंगूठी, मंगलसूत्र, कनफूल, चांदी की करधनी तथा तीन चांदी का पायल एक कमरे में बॉक्स में रखे थे। रात के समय चोर घर में घुस गए और सभी नकदी और गहने उठा ले गए।
सोमारू ने बताया कि जिस कमरे में उनकी पत्नी सो रही थी, उसी कमरे में चाभी रखी गई थी। चोरों ने पहले यह चाभी चुरा ली और फिर दूसरे कमरे का ताला खोलकर बॉक्स उठा लिया। कुल मिलाकर चोरी की गई संपत्ति का मूल्य लगभग पांच लाख रुपये है।
घटना की सूचना पर एसीपी रोहनिया संजीव शर्मा और थानाध्यक्ष निकिता सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने खुद मौका मुआयना किया। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है और जल्द ही चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा।
स्थानीय लोग इस घटना से सकते में हैं और पुलिस से अपील कर रहे हैं कि ऐसे अपराधों पर जल्द अंकुश लगाया जाए। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज और ग्रामीणों से पूछताछ कर आरोपियों की पहचान करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।