वाराणसी में सुबह कोहरा, फिर खिली धूप, सप्ताह भर मौसम रहेगा ऐसा ही

वाराणसी व पूर्वांचल में सुबह हल्के कोहरे के बाद खिली धूप से मिली सर्दी से राहत, सप्ताह भर मौसम सामान्य रहने की उम्मीद।

Tue, 16 Dec 2025 12:22:02 - By : Palak Yadav

वाराणसी और पूर्वांचल के कई जिलों में मंगलवार की सुबह हल्के कोहरे के साथ शुरू हुई, जिससे शुरुआती घंटों में दृश्यता कुछ कम रही। हालांकि जैसे जैसे दिन चढ़ता गया वैसे वैसे कोहरा पूरी तरह छंट गया और सुबह सात बजे तक सूरज की रोशनी प्रभावी हो गई। धुंधलका समय से पहले समाप्त हो गया और धूप निकलते ही लोगों को सर्दी से कुछ राहत महसूस हुई। गुनगुनी धूप के कारण सुबह के समय सड़कों और खुले स्थानों पर लोग धूप सेंकते नजर आए।

मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल पूरे सप्ताह मौसम में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। पहाड़ी इलाकों में रुक रुक कर हो रही बर्फबारी का सीधा असर अभी पूर्वांचल तक नहीं पहुंच पाया है। इसका मुख्य कारण हवाओं का रुख बताया जा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि पछुआ हवाओं का प्रभाव बढ़ता है तो आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज बदल सकता है और वातावरण में नमी के साथ गलन का असर बढ़ सकता है। ऐसी स्थिति में मैदानी इलाकों में शीतलहर की स्थिति बन सकती है।

पिछले चौबीस घंटों के मौसम आंकड़ों पर नजर डालें तो अधिकतम तापमान 24.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 0.5 डिग्री कम रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 11.0 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 0.5 डिग्री अधिक दर्ज किया गया। इस दौरान आर्द्रता न्यूनतम 8 प्रतिशत और अधिकतम 93 प्रतिशत रही। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सप्ताह भर मौसम लगभग इसी तरह बना रह सकता है। हालांकि यदि पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव पहाड़ों पर तेज होता है तो मैदानी इलाकों में एक बार फिर ठंड और गलन बढ़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

दूसरी ओर कोहरे का असर विमान संचालन पर भी देखने को मिला। वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से मंगलवार सुबह की कुछ उड़ानों पर प्रभाव पड़ा। इंडिगो एयरलाइंस ने अपनी सुबह की उड़ानें पहले ही निरस्त कर दी थीं। वहीं एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस की दिल्ली जाने वाली उड़ानें करीब दो घंटे की देरी से संचालित हुईं। अन्य उड़ानें सामान्य समय पर रहीं। एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार एयर इंडिया एक्सप्रेस की दिल्ली की एक उड़ान लगातार दूसरे दिन भी निरस्त रही, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा।

दिल्ली : हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, बिजली मौलिक अधिकार, किराएदार को नहीं कर सकते वंचित

लुधियाना में नशे के इंजेक्शन से युवक की दर्दनाक मौत, परिवार सदमे में

वाराणसी: बंद कमरे में आमने-सामने लटकते मिले पति-पत्नी के शव, मासूम बेटियों की उजड़ गई दुनियां

आगरा: दिल्ली हाईवे पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, बाइक को दो किमी तक घसीटा

लोकसभा में मनरेगा के नाम और प्रावधानों में बदलाव को लेकर सियासी घमासान तेज