Sat, 22 Nov 2025 10:29:39 - By : Shriti Chatterjee
वाराणसी आजमगढ़ फोरलेन पर चोलापुर थाना क्षेत्र के कपसा गांव के पास शुक्रवार देर रात एक युवक का शव मिलने के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया। युवक सोनू गुप्ता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद परिजनों ने इसे हत्या करार दिया, जबकि पुलिस शुरुआती जांच में दुर्घटना की बात कह रही है। दोनों पक्षों के अलग अलग दावे देर रात तक टकराव की स्थिति पैदा करते रहे और इसी दौरान ग्रामीणों ने चक्का जाम करते हुए पुलिस को शव ले जाने से रोक दिया।
घटना की शुरुआत तब हुई जब राहगीरों ने सड़क किनारे गिरा हुआ युवक और कुछ दूरी पर उसकी बाइक देखी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इसे हादसा मानते हुए सोनू को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने औपचारिक कार्रवाई शुरू की तो परिजन और स्थानीय लोग भड़क उठे और कहा कि यह सड़क दुर्घटना नहीं बल्कि हत्या है। उनका आरोप था कि सोनू को मारकर यहां फेंका गया है और पुलिस जल्दबाजी में मामला हादसा बताने पर तुली हुई है।
परिजनों के अनुसार सोनू गुप्ता महमूदपुर से तगादा कर बाइक से अपने घर मवइया चोलापुर लौट रहे थे। रास्ते में दानगंज बाईपास के पास फोरलेन का निर्माण अधूरा है और यातायात रोकने के लिए मिट्टी का बड़ा ढेर डाला गया है। ग्रामीणों का कहना है कि उस इलाके में अंधेरा रहता है और अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं। हालांकि परिजन इस बात को भी नकारते हैं और कहते हैं कि सोनू का बाइक से गिरना संभव नहीं है। वे इसे सीधे हत्या का मामला बता रहे हैं।
रात में दर्जनों ग्रामीण और परिजन घटनास्थल पर जुट गए और सड़क पर जाम लगा दिया। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया गया, लेकिन भीड़ ने विरोध करते हुए पुलिस को लौटा दिया। स्थिति बिगड़ने पर थाने के साथ साथ आसपास के क्षेत्रों से भी पुलिस बल बुलाया गया। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराने की कोशिश करते रहे।
घटना स्थल के पास का फोरलेन लंबे समय से अधूरा है और वहां डालकर छोड़े गए मिट्टी के ढेर के कारण कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। ग्रामीण कहते हैं कि निर्माण एजेंसी की लापरवाही पर भी सवाल उठाना जरूरी है। सोनू गुप्ता कृषि उत्पादों की खरीद फरोख्त का काम करते थे और उनकी शादी एक साल पहले लखनपुर की काजल गुप्ता से हुई थी।
मामले की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा। तब तक प्रशासन स्थिति को शांत रखने में जुटा है और लोगों से अफवाहों से दूर रहने की अपील कर रहा है।