News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: कैंट स्टेशन पर बिना दस्तावेज बांग्लादेशी युवक गिरफ्तार, दिल्ली जाने की थी तैयारी

वाराणसी: कैंट स्टेशन पर बिना दस्तावेज बांग्लादेशी युवक गिरफ्तार, दिल्ली जाने की थी तैयारी

वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी ने अवैध रूप से भारत में घुसे एक बांग्लादेशी युवक को दिल्ली जाने की तैयारी में पकड़ा।

वाराणसी: कैंट रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने शनिवार को एक बांग्लादेशी युवक को पकड़ा जो बिना किसी वैध दस्तावेज के नई दिल्ली जाने की तैयारी में था। पूछताछ में खुलासा हुआ कि युवक बांग्लादेश से अवैध तरीके से भारत में घुसा था और दिल्ली में काम की तलाश में था।

जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक सियालदाह एक्सप्रेस से वाराणसी पहुंचा था। सुरक्षा जांच के दौरान टीम को उसकी गतिविधियों पर शक हुआ। जांच करने पर उसके पास न तो पासपोर्ट मिला और न ही कोई रेल टिकट। पूछताछ में युवक की पहचान बांग्लादेश के लाल मोनीहाट जिले के बेनापोल निवासी मोहम्मद लाशिद (19) के रूप में हुई।

लाशिद ने पूछताछ में बताया कि उसके पिता बांग्लादेश में रिक्शा चलाते हैं और परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है। रोजी-रोटी की तलाश में उसने अपने एक परिचित एजेंट मिलन को 20 हजार टाका दिए थे। एजेंट ने उसे दिल्ली जाकर काम करने का लालच दिया था। इसी बहकावे में आकर वह 12 अक्टूबर को बेनापोल स्टेशन से एक मालगाड़ी में सवार हो गया और हरदासपुर बॉर्डर के रास्ते भारतीय सीमा में दाखिल हुआ। भारत आने के बाद उसने सियालदाह स्टेशन से ट्रेन संख्या 22317 सियालदाह-जम्मूतवी हमसफर एक्सप्रेस में बैठकर वाराणसी तक की यात्रा की।

आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने जब उसे कैंट स्टेशन पर रोका, तो वह नई दिल्ली जाने की फिराक में था। उसकी तलाशी के दौरान कोई वैध दस्तावेज या पहचान पत्र नहीं मिला। मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम ने एटीएस, एलआईयू, इंटेलिजेंस ब्यूरो और रेलवे इंटेलिजेंस को जानकारी दी।

जीआरपी इंस्पेक्टर राजोल नागर ने बताया कि युवक से गहन पूछताछ जारी है। उसके भारत आने के उद्देश्य और संभावित नेटवर्क की भी जांच की जा रही है। फिलहाल युवक को सुरक्षा एजेंसियों के हवाले कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई गुप्तचर विभागों की निगरानी में की जा रही है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS