वाराणसी: कैंट रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने शनिवार को एक बांग्लादेशी युवक को पकड़ा जो बिना किसी वैध दस्तावेज के नई दिल्ली जाने की तैयारी में था। पूछताछ में खुलासा हुआ कि युवक बांग्लादेश से अवैध तरीके से भारत में घुसा था और दिल्ली में काम की तलाश में था।
जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक सियालदाह एक्सप्रेस से वाराणसी पहुंचा था। सुरक्षा जांच के दौरान टीम को उसकी गतिविधियों पर शक हुआ। जांच करने पर उसके पास न तो पासपोर्ट मिला और न ही कोई रेल टिकट। पूछताछ में युवक की पहचान बांग्लादेश के लाल मोनीहाट जिले के बेनापोल निवासी मोहम्मद लाशिद (19) के रूप में हुई।
लाशिद ने पूछताछ में बताया कि उसके पिता बांग्लादेश में रिक्शा चलाते हैं और परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है। रोजी-रोटी की तलाश में उसने अपने एक परिचित एजेंट मिलन को 20 हजार टाका दिए थे। एजेंट ने उसे दिल्ली जाकर काम करने का लालच दिया था। इसी बहकावे में आकर वह 12 अक्टूबर को बेनापोल स्टेशन से एक मालगाड़ी में सवार हो गया और हरदासपुर बॉर्डर के रास्ते भारतीय सीमा में दाखिल हुआ। भारत आने के बाद उसने सियालदाह स्टेशन से ट्रेन संख्या 22317 सियालदाह-जम्मूतवी हमसफर एक्सप्रेस में बैठकर वाराणसी तक की यात्रा की।
आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने जब उसे कैंट स्टेशन पर रोका, तो वह नई दिल्ली जाने की फिराक में था। उसकी तलाशी के दौरान कोई वैध दस्तावेज या पहचान पत्र नहीं मिला। मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम ने एटीएस, एलआईयू, इंटेलिजेंस ब्यूरो और रेलवे इंटेलिजेंस को जानकारी दी।
जीआरपी इंस्पेक्टर राजोल नागर ने बताया कि युवक से गहन पूछताछ जारी है। उसके भारत आने के उद्देश्य और संभावित नेटवर्क की भी जांच की जा रही है। फिलहाल युवक को सुरक्षा एजेंसियों के हवाले कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई गुप्तचर विभागों की निगरानी में की जा रही है।
वाराणसी: कैंट स्टेशन पर बिना दस्तावेज बांग्लादेशी युवक गिरफ्तार, दिल्ली जाने की थी तैयारी

वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी ने अवैध रूप से भारत में घुसे एक बांग्लादेशी युवक को दिल्ली जाने की तैयारी में पकड़ा।
Category: uttar pradesh varanasi crime
LATEST NEWS
-
वाराणसी: लंका पुलिस ने 25 हजार के इनामी सहित छह गो-तस्करों को किया गिरफ्तार,पुलिस टीम को मिला 25000 ₹ का ईनाम
ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत लंका पुलिस ने 25 हजार के इनामी सहित छह शातिर गो-तस्करों को गिरफ्तार किया, जो बिहार में गोवध के लिए तस्करी करते थे।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Oct 2025, 10:28 PM
-
वाराणसी में प्रेस लिखी बिना नंबर प्लेट स्कूटी जब्त, फर्जी पत्रकारों पर कार्रवाई की मांग
वाराणसी में पुलिस ने प्रेस लिखी बिना नंबर प्लेट की स्कूटी पकड़ी, चालक के पास दस्तावेज नहीं थे, फर्जी पत्रकारों पर सख्त कार्रवाई की मांग।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Oct 2025, 09:26 PM
-
वाराणसी: रामनगर में कल दो घंटे का पावर शटडाउन, 33 केवी लाइन पर अनुरक्षण
रामनगर में कल 16 अक्टूबर को सुबह 11 से 1 बजे तक दो घंटे बिजली बाधित रहेगी, 33 केवी लाइन पर अनुरक्षण कार्य होगा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Oct 2025, 08:59 PM
-
वाराणसी: रामनगर में गोवर्धन पूजनोत्सव की तैयारियां को लेकर हुई बैठक, रेजांगला युद्ध की झांकियां होंगी आकर्षण
वाराणसी के रामनगर में आगामी 22 अक्टूबर को होने वाले गोवर्धन पूजनोत्सव की तैयारियां जारी हैं, इस बार रेजांगला युद्ध की झांकियां मुख्य आकर्षण होंगी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Oct 2025, 08:07 PM
-
वाराणसी: गंगा में स्नान करते समय चार दोस्त डूबे, एक की मौत, तीन को बचाया गया
वाराणसी के सूजाबाद में गंगा स्नान के दौरान चार दोस्त डूबे, जिनमें से साहिल गुप्ता की मौत हो गई, जबकि तीन को मल्लाह ने बहादुरी से बचाया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Oct 2025, 07:38 PM