वाराणसी जिले के प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम नागेपुर में शुक्रवार को डेनमार्क से आए 41 विदेशी छात्रों का दल पहुंचा। यह दल हसेरिस जिमनैजियम कॉलेज, डेनमार्क से शैक्षणिक भ्रमण पर भारत आया है। नागेपुर में लोक समिति आश्रम में छात्रों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर और ग्राम प्रधान मुकेश कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सभी अतिथियों को माला पहनाकर और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।
भ्रमण के दौरान विदेशी छात्रों ने नागेपुर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों को करीब से देखा और समझा। उन्होंने लोक समिति आश्रम, आशा सामाजिक विद्यालय, नन्दघर, कृषक प्रशिक्षण केंद्र, यात्री प्रतीक्षालय, आम्बेडकर पार्क और गांव में बने इज्जतघर जैसे सार्वजनिक ढांचों का निरीक्षण किया। छात्रों ने गांव की महिलाओं, लड़कियों और युवाओं से मुलाकात कर उनके अनुभवों को जाना। बातचीत के दौरान जब गांव की लड़कियों ने बताया कि वे जल्द शादी नहीं करना चाहतीं और अपनी शिक्षा पूरी कर आत्मनिर्भर बनना चाहती हैं, तो यह सुनकर विदेशी मेहमान काफी प्रभावित हुए।
छात्रों ने आशा ट्रस्ट और लोक समिति द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक और शैक्षणिक कार्यों की सराहना की। डेनमार्क के प्रोफेसर ओले द्रुब, अन्ने मेजिन और क्रिस्फर ने कहा कि नागेपुर में समुदाय आधारित विकास और शिक्षा का जो मॉडल देखने को मिला, वह बेहद प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि भारतीय ग्रामीण समाज में शिक्षा, स्वावलंबन और पर्यावरण के प्रति जो जागरूकता दिखाई दे रही है, वह बदलाव का संकेत है।
इस अवसर पर लोक समिति आश्रम में पर्यावरण संरक्षण और शिक्षा पर कार्यशाला आयोजित की गई। वक्ताओं ने कहा कि पूरी दुनिया जल संकट और ग्लोबल वार्मिंग जैसी चुनौतियों से जूझ रही है, इसलिए विकास के साथ-साथ पर्यावरण और संस्कृति की रक्षा जरूरी है। कार्यशाला के बाद विदेशी छात्रों ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान डेनमार्क के छात्रों ने आपसी सहयोग से आशा सामाजिक विद्यालय के 280 छात्रों को जूते और मोजे उपहार में दिए। इस मानवीय पहल की गांव के लोगों ने सराहना की। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान मुकेश कुमार, नीरज, साक्षी, रंजू सिंह, तानिया, अनीता, शिवकुमार, आशीष, विद्या, शमा बानो, ज्योति और सीमा सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे। स्वागत लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने किया और संचालन नन्दन उपाध्याय ने संभाला।
वाराणसी: नागेपुर गांव में डेनमार्क से आए छात्रों ने देखे विकास कार्य, हुए प्रभावित

डेनमार्क से आए 41 छात्रों के दल ने वाराणसी के नागेपुर गांव का दौरा कर विकास कार्यों का अवलोकन किया और लड़कियों की शिक्षा के प्रति प्रेरणा से प्रभावित हुए।
Category: uttar pradesh varanasi social development
LATEST NEWS
-
वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार
कोरोना के बाद आयुर्वेद पर लोगों का विश्वास बढ़ा, लेकिन वाराणसी के रामनगर आयुर्वेदिक अस्पताल में दवाओं की भारी कमी है, समाजसेवियों ने आयुष सचिव को पत्र लिखा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:20 PM
-
दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी
दिल्ली में हुए धमाके के बाद वाराणसी में हाई अलर्ट जारी, पुलिस सार्वजनिक स्थानों और रेलवे स्टेशनों पर सघन चेकिंग कर रही है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:02 PM
-
दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में हुए भीषण धमाके से आठ लोगों की मौत और चौबीस घायल हुए हैं, पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 08:13 PM
-
वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में
वाराणसी में वाहन चालक नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे शहर की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है और पुलिस कार्रवाई में नाकाम है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 05:01 PM
-
लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी
लखनऊ में वैवाहिक साइट पर डॉक्टर बन जालसाज ने शादी का झांसा देकर व्यापारी की बेटी से 5.48 लाख रुपये ठगे, पुलिस जांच में जुटी है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 04:36 PM
