उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 77वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया। परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में राज्यपाल गुरमीत सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और भव्य परेड की सलामी ली। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उनके साथ उपस्थित रहे। समारोह में राज्य की सैन्य शक्ति प्रशासनिक दक्षता और सांस्कृतिक समृद्धि का प्रभावशाली प्रदर्शन देखने को मिला।
गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों और अन्य अधिकारियों को पदक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। परेड ग्राउंड में सेना की 14वीं डोगरा रेजीमेंट सीआरपीएफ आईटीबीपी उत्तराखंड पुलिस होमगार्ड्स प्रांतीय रक्षक दल एनसीसी तथा अन्य बलों की टुकड़ियों ने अनुशासन और शौर्य का परिचय दिया। परेड में प्रथम स्थान सीआरपीएफ को द्वितीय स्थान आईटीबीपी को और तृतीय स्थान 14वीं डोगरा रेजीमेंट को मिला जिन्हें मंच से सम्मानित किया गया।
समारोह का एक प्रमुख आकर्षण विभिन्न विभागों की झांकियां रहीं। सूचना विभाग की ओर से उत्तराखंड रजत जयंती और शीतकालीन धार्मिक यात्रा एवं पर्यटन पर आधारित झांकी को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। संस्कृत शिक्षा विभाग की झांकी को द्वितीय तथा विद्यालयी शिक्षा विभाग की झांकी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। महिला सशक्तीकरण बाल विकास ग्राम्य विकास पर्यटन उद्यान उद्योग वन और अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण सहित कई विभागों की झांकियों ने राज्य की योजनाओं और उपलब्धियों को दर्शाया।
परेड ग्राउंड में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्तराखंड की लोक संस्कृति की समृद्ध झलक देखने को मिली। छोलिया नृत्य गढ़वाली नृत्य पाइप बैंड और अन्य लोक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर लोकतंत्र सेनानियों शहीद राज्य आंदोलनकारियों के परिजनों और राज्य आंदोलनकारियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर पूर्व राज्यपाल एवं पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक सहित अनेक जनप्रतिनिधि वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल और एसएसपी अजय सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यपाल गुरमीत सिंह ने लोक भवन में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं। मीडिया से बातचीत में उन्होंने संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर सहित सभी संविधान निर्माताओं को नमन किया और स्वतंत्रता सेनानियों वीर शहीदों तथा सशस्त्र बलों के जवानों के बलिदान को स्मरण किया।
राज्यपाल ने कहा कि गणतंत्र दिवस संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों को और मजबूत करने का अवसर है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत 2047 आत्मनिर्भर भारत और विश्व गुरु भारत के संकल्प को साकार करने में सभी नागरिकों की सहभागिता पर जोर दिया। उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और आधुनिक तकनीकों के सकारात्मक उपयोग को समय की आवश्यकता बताया और उत्तराखंड की नारी शक्ति एवं युवाओं द्वारा नवाचार स्टार्टअप और उद्यमिता के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
राज्यपाल ने राष्ट्र सर्वोपरि की भावना के साथ एकता और अखंडता बनाए रखने का आह्वान करते हुए प्रदेशवासियों से राज्य और
