News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

बरेली: दिल्ली से झारखंड जा रही मालगाड़ी के पार्सल डिब्बे में लगी आग, बड़ा हादसा टला

बरेली: दिल्ली से झारखंड जा रही मालगाड़ी के पार्सल डिब्बे में लगी आग, बड़ा हादसा टला

बरेली में दिल्ली से झारखंड जा रही मालगाड़ी के पार्सल डिब्बे में आग लगी, समय रहते बुझाने से बड़ा हादसा टला, कोई हताहत नहीं।

बरेली में शनिवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब दिल्ली से झारखंड जा रही एक मालगाड़ी के पार्सल डिब्बे में अचानक आग भड़क उठी। घटना परसाखेड़ा क्षेत्र के पास की बताई गई है, जहां लोको पायलट ने बोगी से निकलते धुएं को देखकर तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दी। समय रहते सूचना मिल जाने के कारण बड़ी घटना टल गई और रेलवे अधिकारियों ने तत्काल सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू कर दिया। मालगाड़ी को बरेली जंक्शन पर पहुंचने से पहले ही रोक लिया गया और आग लगे डिब्बे को बाकी ट्रेन से अलग कर दिया गया ताकि नुकसान को फैलने से रोका जा सके।

रेलवे कर्मचारियों ने एहतियातन आग लगे डिब्बे के आसपास का पूरा क्षेत्र खाली करा दिया। उसी दौरान फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और पानी की तेज बौछार से आग पर काबू पाया। आग कुछ ही देर में नियंत्रित हो गई, लेकिन तब तक डिब्बे में रखा सामान काफी हद तक क्षतिग्रस्त हो चुका था। राहत की बात यह रही कि किसी भी रेलवे कर्मचारी या आसपास मौजूद व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई। अधिकारियों ने बताया कि पूरी प्रक्रिया को सुरक्षित तरीके से पूरा करने के बाद ट्रेन के शेष डिब्बों को जांच के बाद दोबारा जोड़ा गया और करीब एक घंटे बाद मालगाड़ी को आगे रवाना कर दिया गया।

मालगाड़ी में लगी आग का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। प्रारंभिक जांच में न तो किसी शॉर्ट सर्किट की पुष्टि हुई है और न ही किसी बाहरी वजह के संकेत मिले हैं। रेलवे ने डिब्बे की विस्तृत जांच के लिए तकनीकी टीम को लगा दिया है, जो यह पता लगाएगी कि आग कैसे लगी और क्या इसमें किसी मानवीय त्रुटि या तकनीकी खामी की भूमिका रही। अधिकारियों का कहना है कि ऐसे मामलों में कई बार पार्सल में रखी सामग्री या डिब्बे के अंदर की किसी खराबी से भी आग लग सकती है।

मुख्य वाणिज्य निरीक्षक इमरान ने बताया कि घटना सुबह की है और आग पर समय रहते नियंत्रण पा लिया गया था। उन्होंने कहा कि फिलहाल आग के सही कारण का पता नहीं चल पाया है और इस दिशा में विस्तार से जांच की जा रही है। रेलवे विभाग ने आश्वासन दिया है कि जो भी निष्कर्ष सामने आएंगे, उनके आधार पर आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे ताकि भविष्य में ऐसी किसी घटना को रोका जा सके।

यह घटना एक बार फिर रेलवे सुरक्षा को लेकर सतर्कता और तत्परता की जरूरत को प्रदर्शित करती है। अधिकारियों का कहना है कि लोको पायलट की तत्परता, रेलवे कर्मचारियों की कार्रवाई और फायर ब्रिगेड की त्वरित प्रतिक्रिया के कारण बड़े नुकसान से बचाव संभव हो पाया। जांच पूरी होने के बाद ही यह साफ हो सकेगा कि आग आकस्मिक थी या किसी अन्य कारण से लगी।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS