पूर्वांचल के यात्रियों के लिए हवाई संपर्क के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि सामने आ रही है। वाराणसी स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से अब थाईलैंड की राजधानी बैंकाक के लिए सीधी विमान सेवा शुरू होने जा रही है। इस नई सेवा के शुरू होने से वाराणसी और आसपास के जिलों के पर्यटक मात्र चार घंटे में अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। यह सुविधा लंबे समय से प्रतीक्षित थी और इसके शुरू होने से क्षेत्रीय यात्रियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
एअर इंडिया एक्सप्रेस इस अंतरराष्ट्रीय रूट पर एक फरवरी से अपनी नई विमान सेवा आरंभ करने जा रही है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय डीजीसीए की ओर से इस रूट पर विमान संचालन की अनुमति दे दी गई है और इसके साथ ही टिकट बुकिंग की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। एयरलाइन की ओर से जारी जानकारी के अनुसार एक तरफ का किराया लगभग आठ हजार से दस हजार रुपये के बीच रखा गया है। हालांकि यह फ्लैक्सी फेयर श्रेणी में होने के कारण मांग और उपलब्धता के अनुसार घट या बढ़ सकता है।
उड़ान समय की बात करें तो एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान आई एक्स दो सौ पंद्रह दोपहर बारह बजकर पैंतीस मिनट पर वाराणसी से रवाना होकर शाम छह बजकर पांच मिनट पर बैंकाक पहुंचेगा। इसके बाद यही विमान आई एक्स दो सौ सोलह के रूप में बैंकाक से स्थानीय समयानुसार शाम सात बजकर पांच मिनट पर उड़ान भरेगा और भारतीय समयानुसार रात नौ बजकर पैंतीस मिनट पर वाराणसी वापस लौटेगा। इस शेड्यूल के चलते यात्रियों को समय की बचत के साथ साथ सीधी और सुविधाजनक यात्रा का लाभ मिलेगा।
ट्रैवल और पर्यटन कारोबार से जुड़े विशेषज्ञों का मानना है कि वाराणसी और बैंकाक के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू होने से पर्यटन के साथ साथ व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। बैंकाक एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय पर्यटन और व्यापारिक केंद्र है और इस नई सेवा के माध्यम से वाराणसी के कारोबारी और पर्यटक दोनों ही आसानी से वहां तक पहुंच सकेंगे। इससे होटल उद्योग ट्रैवल एजेंसियों और अन्य सहयोगी क्षेत्रों में भी सकारात्मक असर देखने को मिल सकता है।
गौरतलब है कि कोविड उन्नीस महामारी से पहले वाराणसी और बैंकाक के बीच इंडिगो और थाई एयरवेज की उड़ानें संचालित होती थीं लेकिन महामारी के दौरान यह सेवाएं बंद कर दी गई थीं। लगभग पांच वर्षों के अंतराल के बाद इस रूट पर फिर से सीधी विमान सेवा शुरू होने से यात्रियों और पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगों में उत्साह का माहौल है। माना जा रहा है कि यह सेवा वाराणसी के पर्यटन उद्योग को नई गति देगी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शहर की कनेक्टिविटी को और मजबूत करेगी।
वाराणसी से बैंकाक की सीधी विमान सेवा 1 फरवरी से होगी शुरू, एयर इंडिया एक्सप्रेस संभालेगी कमान

वाराणसी से बैंकाक की सीधी विमान सेवा 1 फरवरी से शुरू होगी, एयर इंडिया एक्सप्रेस मात्र 8 हजार में पहुंचाएगी गंतव्य।
Category: uttar pradesh varanasi aviation
LATEST NEWS
-
आईआईटी बीएचयू ने स्टार्टअप सीड फंड समारोह में आठ स्टार्टअप्स को करोड़ों की फंडिंग दी
आईआईटी बीएचयू ने नवाचार को बढ़ावा देने के लिए आठ स्टार्टअप्स को एक करोड़ अस्सी लाख से अधिक की सीड फंडिंग प्रदान की है।
BY : Palak Yadav | 13 Jan 2026, 01:27 PM
-
केंद्रीय बजट से पहले घाटे का बजट चर्चा में, जानें इसके नफा-नुकसान
एक फरवरी को केंद्रीय बजट पेश होगा, जिसके साथ घाटे के बजट की चर्चा तेज है; यह हमेशा नकारात्मक नहीं होता।
BY : Palak Yadav | 13 Jan 2026, 01:18 PM
-
वाराणसी से बैंकाक की सीधी विमान सेवा 1 फरवरी से होगी शुरू, एयर इंडिया एक्सप्रेस संभालेगी कमान
वाराणसी से बैंकाक की सीधी विमान सेवा 1 फरवरी से शुरू होगी, एयर इंडिया एक्सप्रेस मात्र 8 हजार में पहुंचाएगी गंतव्य।
BY : Palak Yadav | 13 Jan 2026, 12:42 PM
-
वाराणसी: दालमंडी में बुलडोजर चला, व्यापारियों में भय और अनिश्चितता का माहौल
वाराणसी की दालमंडी में बुलडोजर कार्रवाई से व्यापारियों और स्थानीय लोगों में भय, आजीविका पर गहरा संकट मंडराया है।
BY : Palak Yadav | 13 Jan 2026, 12:28 PM
-
कुमार सानू ने प्रेमानंद महाराज से लिया आशीर्वाद, संत ने बताए पूर्वजन्म के पुण्य कर्मों का फल
प्रसिद्ध गायक कुमार सानू ने संत प्रेमानंद से आशीर्वाद लिया, संत ने कहा यह ख्याति पूर्व जन्मों के पुण्य कर्मों का फल है।
BY : Palak Yadav | 13 Jan 2026, 12:10 PM